सरकारी स्कूल की तीन छात्राओं ने जेईई मेन क्लीयर किया

सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल महा सिंह गेट के प्लस टू नान मेडिकल के विद्यार्थियों संगीता साक्षी व जूही ने बिना किसी बाहरी कोचिग के प्रिसिपल जेके शिगारी की अगुआई में जेईई मेन टेस्ट पास करके जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 04:35 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 04:35 PM (IST)
सरकारी स्कूल की तीन छात्राओं ने जेईई मेन क्लीयर किया
सरकारी स्कूल की तीन छात्राओं ने जेईई मेन क्लीयर किया

संवाद सहयोगी, अमृतसर : सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल महा सिंह गेट के प्लस टू नान मेडिकल के विद्यार्थियों संगीता, साक्षी व जूही ने बिना किसी बाहरी कोचिग के प्रिसिपल जेके शिगारी की अगुआई में जेईई मेन टेस्ट पास करके जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया। गणित लेक्चरर स्टेट अवार्डी मुख्तार सिंह, फिजिक्स लेक्चरार राजीव वोहरा व केमिस्ट्री लेक्चरार मनप्रीत कौर ने कोरोना वायरस-19 के दौरान ही बहुत मेहनत व तनदेही से आनलाइन व आफलाइन कक्षा लगा कर विद्यार्थियों को जेईई मेन टेस्ट की तैयारी करवाई। जेईई मेन में पूरे भारत में 15 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था। इस स्कूल की छात्रा साक्षी ने 27340वां रैंक, जूही ने 35869वां रैंक व संगीता ने 80517वां रेंक प्राप्त करके जेईई एडवांस के लिए क्वालीफाई किया। प्रिसिपल जेके शिगारी ने विद्यार्थियों को जेईई एडवांस के लिए शुभकामना देते हुए भविष्य में और मेहनत करके बढि़या मुकाम हासिल करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी