कोरोना संक्रमित तीन की मौत, दो दिनों में 32 मरीज मिले

कोरोना संक्रमण ने बीते मंगलवार व बुधवार को तीन लोगों की जान ले ली जबकि कुल 32 नए कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 12:02 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 12:02 AM (IST)
कोरोना संक्रमित तीन की मौत, दो दिनों में 32 मरीज मिले
कोरोना संक्रमित तीन की मौत, दो दिनों में 32 मरीज मिले

जागरण संवाददाता, अमृतसर : कोरोना संक्रमण ने बीते मंगलवार व बुधवार को तीन लोगों की जान ले ली, जबकि कुल 32 नए कोरोना संक्रमित रिपोर्ट हुए हैं। मंगलवार को तीन संक्रमितों की मौत हुई है। इनमें रामतीर्थ रोड निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग, कपूर नगर सुल्तानविड रोड निवासी 81 वर्षीय बुजर्ग व गांव चन्नके निवासी 64 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। मंगलवार को कुल 18 मरीज रिपोर्ट हुए थे। इनमें 13 कम्युनिटी से, जबकि पांच कांटेक्ट से मिले हैं। वहीं बुधवार को 14 मरीज मिले। इनमें से 10 कम्युनिटी से, जबकि चार कांटेक्ट से हैं। अब अमृतसर में कुल संक्रमितों की संख्या 14996 है। इनमें से 14289 स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि एक्टिव केस अब 129 हैं। दुर्भाग्यवश कोरोना संक्रमित कुल 578 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले दिनों वायरस के खात्मे के लिए वैक्सीन आ चुकी है । इससे वैक्सीन की धीमी रफ्तार का प्रतिकूल प्रभाव दिखने लगा है। सेहत विभाग ने जिले में सात निजी अस्पतालों और 15 सरकारी अस्पतालों में टीकाकरण केंद्र बनाए हैं। सात निजी अस्पतालों में अमनदीप अस्पताल, फोर्टिस अस्पताल, अपोलो अस्पताल, श्री गुरु रामदास अस्पताल वल्ला, श्री गुरु रामदास डेंटल कालेज व ओमप्रकाश आई अस्पताल शामिल हैं। रविवार को अमनदीप अस्पताल व फोर्टिस अस्पताल में ही टीकाकरण हुआ। शेष पांच अस्पतालों ने टीकाकरण से इन्कार कर दिया है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सुखपाल सिंह का कहना है कि हम निजी अस्पतालों पर टीकाकरण के लिए दबाव नहीं बना सकते। जब निजी अस्पताल प्रबंधक उन्हें कहेंगे स्वास्थ्य विभाग वहां वैक्सीनेशन का प्रबंधन कर देगा। निजी अस्पतालों में वैक्सीन लगाने की रफ्तार तेज है।

chat bot
आपका साथी