गैंगस्टर सेखों, जर्मनजीत का बढ़ा रिमांड, गुरलाल को भेजा जेल

गैंगस्टर प्रीत सेखों और जर्मनजीत सिंह को अजनाला कोर्ट ने तीन-तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Aug 2021 01:30 AM (IST) Updated:Tue, 03 Aug 2021 01:30 AM (IST)
गैंगस्टर सेखों, जर्मनजीत का बढ़ा रिमांड, गुरलाल को भेजा जेल
गैंगस्टर सेखों, जर्मनजीत का बढ़ा रिमांड, गुरलाल को भेजा जेल

जागरण टीम, अजनाला, अमृतसर: कुख्यात गैंगस्टर दया सिंह उर्फ प्रीत सेखों उर्फ अंबरसरिया और उसके साथी जर्मनजीत सिंह को अजनाला कोर्ट ने तीन-तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। हालांकि इससे पहले आरोपितों को पुलिस ने पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा था। सोमवार की शाम हुई सुनवाई के दौरान न्यायधीश प्रभजीत कौर ने आरोपित गुरलाल सिंह को 14 दिन के न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बुधवार को अजनाला में पुलिस ने नाकाबंदी कर तीनों गैंगस्टरों को पांच पिस्तौल, राइफल, सैकड़ों राउंड, पांच मोबाइल सहित काबू किया था। जांच में सामने आया था कि गैंगस्टर प्रीत सेखों शहर के कई डाक्टरों, कारोबारियों और बुकियों को डरा-धमकाकर उनसे रंगदारी वसूल चुका है। यही नहीं वह कानाडा बैठे अपने आका लखबीर लंडा के इशारे पर भी लोगों को धमका चुका है। घर के बाहर गोलियां चला दी जान से मारने की धमकी

अजनाला में घर के गेट पर गोलियां मार जान से मारने की धमकियां देकर फरार हुए चार अज्ञात युवकों के खिलाफ पुलिस थाना कंबो ने मामला दर्ज किया है। घटना बीती 31 जुलाई की है। गांव लोहारका कलां निवासी प्रभावित साजन सिंह ने शिकायत में बताया कि 31 जुलाई की रात को वह परिवार सहित घर में था। रात करीब 11.30 बजे मोटरसाइकिल व एक्टिवा पर चार युवक आए तथा पिस्टल से चार फायर उनके घर के गेट पर किए और उन्हें जान से मारने की धमकियां भी दीं। फिर सभी फरार हो गए। थाना कंबो के एएसआइ सुखदेव सिंह ने बताया कि इस संबंध में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ आ‌र्म्स एक्ट, दहशत फैलाने व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर हमलावरों की खोज की जा रही है।

chat bot
आपका साथी