अमृतसर में अवैध निर्माण गिराने गई विभाग की टीम पर भारी पड़े सिद्धू खेमे के तीन पार्षद

जीटी रोड स्थित आलू मंडी में अवैध निर्माणों पर 17 दिन पहले कार्रवाई करने गई टीम को बिल्डिंग मालिकों ने दस दिनों में खुद ही अवैध निर्माण गिराने का आश्वासन दिया था लेकिन 17 दिन बीत जाने पर भी उन्होंने कुछ नहीं किया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 11:14 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 11:14 AM (IST)
अमृतसर में अवैध निर्माण गिराने गई विभाग की टीम पर भारी पड़े सिद्धू खेमे के तीन पार्षद
तीखी बहस के बाद टीम को एक घंटे बाद खाली हाथ वापस लौटना पड़ा।

अमृतसर, जेएनएन। जीटी रोड स्थित आलू मंडी में चार बहुमंजिला अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करने पहुंची एमटीपी विभाग की टीम को बेरंग लौटना पड़ा। ड्यूटी मजिस्टेट नायाब अर्चना शर्मा और एटीपी संजीव देवगन के नेतृत्व में पहुंची टीम पर पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू खेमे के तीन पार्षद भारी पड़े।

कार्रवाई की सूचना लीक होने की वजह से टीम के पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में लोग पार्षदों के नेतृत्व में इकट्ठे हो गए और टीम का विरोध किया।

तीखी बहस के बाद टीम को एक घंटे बाद खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। बता दें कि इन अवैध निर्माणों पर 17 दिन पहले कार्रवाई करने गई टीम को बिल्डिंग मालिकों ने दस दिनों में खुद ही अवैध निर्माण गिराने का आश्वासन दिया था लेकिन 17 दिन बीत जाने पर भी उन्होंने कुछ नहीं किया।

chat bot
आपका साथी