बेखौफ बदमाश: पिस्तौल और दातर के बल पर शहर में तीन जगह की लूट

जिले में लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। सोमवार को दो जगह और फिर मंगलवार को भी दिनदहाड़े एक जगह लूटपाट की गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 01:00 AM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 01:00 AM (IST)
बेखौफ बदमाश: पिस्तौल और दातर के बल पर शहर में तीन जगह की लूट
बेखौफ बदमाश: पिस्तौल और दातर के बल पर शहर में तीन जगह की लूट

जासं, अमृतसर: जिले में लुटेरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। यह घटनाएं अब दिनदहाड़े होने लगी हैं। सोमवार को दो जगह और फिर मंगलवार को भी दिनदहाड़े एक जगह लूटपाट की गई। पहली घटना सिविल लाइन थाने के अधीन पड़ते रानी का बाग इलाके में हुई। बाइक पर आए दो लुटेरों ने करियाना कारोबारी को पिस्तौल के बल पर उसकी दुकान से तीस हजार कैश और 50 हजार रुपये के दो मोबाइल लूट लिए। कैबिनेट मंत्री ओपी सोनी की कोठी से 500 मीटर दूर यह वारदात हुई।

एसीपी सरबजीत सिंह बाजवा मौके पर पहुंचे और जांच की। उन्होंने दावा किया है कि आरोपितों का पता लगाकर जल्द काबू कर लिया जाएगा। रानी का बाग निवासी सुशील कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह उन्होंने अपने मुलाजिम के साथ अपनी दुकान खोली और कामकाज करने लगे। इस बीच बाइक पर दो युवक उनके स्टोर पर पहुंचे। दोनों के चेहरे मास्क से ढके हुए थे। इतने में एक युवक ने अपने डब से पिस्तौल निकालकर उनकी कनपटी पर तान दी। दूसरे आरोपित ने उन्हें धक्का देते हुए गल्ले से दूर कर दिया। फिर पिस्तौल ताने युवक गल्ले में रखे 30 हजार रुपये और उनके काउंटर पर रखे दो मोबाइल अपनी जेब में डाल लिए। जब उन्होंने विरोध किया तो लुटेरों ने उन्हें जान से मारने की धमकियां दी और बाइक पर फरार हो गए। दुकान में नहीं लगे थे सीसीटीवी कैमरे

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि दुकान पर किसी तरह के सीसीटीवी कैमरे नहीं थे। पुलिस ने चौक में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उनका हुलिया कुछ साफ हो सका। अब पुलिस आरोपितों तक पहुंचने के लिए कार्रवाई कर रही है। जंडियाला में वारदात: बैंक में कैश जमा करवाने जा रहे फाइनांस कंपनी के मैनेजर से छीने 4.81 लाख रुपये

जंडियाला क्षेत्र मेंदो लुटेरे तेजधार हथियारों के बल पर स्टेन क्रेडिट केयर नेटवर्क कंपनी (फाइनांस कंपनी) के मैनेजर से 4.81 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी की, लेकिन लुटेरों का पता नहीं लगा। डीएसपी सुखविदर सिंह ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। यूपी के सहारनपुर जिला स्थित लेबर कोर्ट कालोनी निवासी आशीष कुमार ने जंडियाला पुलिस को शिकायत में बताया कि वह कंपनी का कैश एकत्र कर इलाके में पड़ते पंजाब नेशनल बैंक में जमा करवाने जाते हैं। सोमवार की दोपहर को वह अपनी कंपनी के मुलाजिम प्रदीप के साथ बाइक पर 4.81 लाख रुपये बैंक में जमा करवाने के लिए जा रहे थे। रास्ते में बाइक पर सवार दो युवकों ने उनका पीछा शुरू कर दिया। मौका पाकर सुनसान जगह पर आरोपितों ने उन्हें घेर लिया और कैश वाला बैग लूटने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो आरोपितों ने तेजधार हथियार निकालकर उन पर हमला कर दिया। दोनों ने बड़ी मुश्किल से अपना बचाव किया और आरोपित कैश लेकर फरार हो गए। रंजीत एवेन्यू में घटना : पिस्तौल के बल पर कास्मेटिक शाप पर काम करने वाली युवती से लूटे 18 हजार

रंजीत एवेन्यू थाने के अधीन पड़ते बी ब्लाक की मार्केट में सोमवार की दोपहर बाइक पर सवार दो युवकों ने पिस्तौल के बल पर कास्मेटिक शाप पर काम करने वाली युवती से उसका पर्स लूट लिया। पर्स में 18 हजार रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे। इंस्पेक्टर रोबिन हंस ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। रंजीत एवेन्यू निवासी गौरव सैनी ने पुलिस को बताया कि उनकी बी ब्लाक में कास्मेटिक की दुकान है। उनकी दुकान पर नरिदर कौर काम करती है। सोमवार की दोपहर वह अकेली दुकान पर थी। इस बीच बाइक पर दो युवक दुकान पर पहुंचे। आरोपितों ने नरिदर कौर का पर्स ले लिया। जब नरिदर कौर ने आरोपितों का पीछा करना चाहा तो उन्होंने पिस्तौल निकालकर उसे जान से मारने की धमकियां दी। इसके बाद आरोपित दुकान के बाहर लगे अपने बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।

chat bot
आपका साथी