टैंकर चालक ने अचानक लगाई ब्रेक, पीछे से आ रहा बाइक सवार टकरया, मौत

अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर ब्यास से तेल टैंकर व बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 01:09 AM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 01:09 AM (IST)
टैंकर चालक ने अचानक लगाई ब्रेक, पीछे से आ रहा बाइक सवार टकरया, मौत
टैंकर चालक ने अचानक लगाई ब्रेक, पीछे से आ रहा बाइक सवार टकरया, मौत

संवाद सहयोगी, अजनाला :

अमृतसर-जालंधर जीटी रोड पर ब्यास से तेल टैंकर व मोटरसाइकिल की हुई टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अमृतसर के मोहकमपुरा निवासी कुनाल कुमार के रूप में बताई गयी है।

मामले के अनुसार कुनाल क्लाक कंपनी जालंधर में मार्केटिंग का काम करता था। बीते दिन वह जालंधर से अपना काम समाप्त कर मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर वापस लौट रहा था, जब वह ब्यास पहुंचा तो उसके आगे चल रहे एक तेल के टैंकर के ड्राइवर ने देवगण फिलिंग स्टेशन के पास अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे पीछे आ रहे कुनाल की बाइक अनियंत्रित हो कर तेल टैंकर से टकरा गई। सिर पर गहरी चोट लगने के वजह कुनाल की मौके पर ही मौत हो गयी। थाना ब्यास के एएसआइ विक्टर सिंह ने बताया कि इस संबंध में केस दर्ज कर गांव तिम्मोवाल निवासी टैंकर चालक शमशेर सिंह को गिरफ्तार कर कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। बाइक सवारों ने की मोबाइल झपटने की कोशिश

सदर थाने के अधीन पड़ते मजीठा रोड इलाके में बाइक सवार दो युवकों ने बटाला रोड निवासी मिट्ठू कुमार के हाथ में पकड़ा मोबाइल झपटने की कोशिश की। मगर वे असफल रहे और फिर फरार हो गए। घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर परवीन कुमार ने बताया कि इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घर से गहने और नकदी ले उड़े चोर

गांव झंडे स्थित एक घर में गत रात चोरों ने लाखों रुपये के गहने, नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिए। इस संबंध में पुलिस को दी शिकायत में सूबेदार बावा सिंह ने बताया कि वह रोजाना की तरह अपने परिवार के साथ घर के आंगन में सोया हुआ था। रात के समय चोर घर की खिड़की में लगी लोहे की ग्रिल उखाड़ कर अंदर दाखिल हो गए व आलमारी में रखे करीब एक लाख 50 हजार रुपये, पांच तोले सोने के गहने, विदेशी घड़ी व कीमती कागजात चोरी करके ले गए। जब वह सुबह उठे उन्हें चोरी की वारदात की जानकारी हुई। मौके पर पहुंचे एसएचओ हिमांशु भगत ने मौका मुआयना के बाद मामले की तफतीश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी