अब कैंटोनमेंट थाने की कोर्ट प्रापर्टी को लगी आग

कैंटोनमेंट थाने के पीछे पड़ी कोर्ट प्रापर्टी को मंगलवार की शाम एकाएक आग लगने से लाखों रुपये के पुराने वाहन जलकर राख हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 06:36 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 06:36 PM (IST)
अब कैंटोनमेंट थाने की कोर्ट प्रापर्टी को लगी आग
अब कैंटोनमेंट थाने की कोर्ट प्रापर्टी को लगी आग

जासं, अमृतसर : कैंटोनमेंट थाने के पीछे पड़ी कोर्ट प्रापर्टी को मंगलवार की शाम एकाएक आग लगने से लाखों रुपये के पुराने वाहन जलकर राख हो गए। घटना के बारे में पता चलते ही दमकल विभाग की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए पहुंच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि लगभग पौने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उधर, इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। पुलिस क्वार्टरों में रहने वाले हरकीरत सिंह और जसपाल सिंह ने बताया कि पिछले कई सालों से मामलों में पकड़े गए वाहनों को थाने के पीछे रखा जा रहा है। कुछ दिन पहले छेहरटा थाने और सी डिवीजन थाने से भी कबाड़ हो चुके दो पहिया वाहनों को लाकर यहां लगा दिया गया था। पीछे पड़ती गली के लोग अकसर वाहनों पर कचरा फेंक देते हैं। मंगलवार की शाम उन्होंने देखा कि कोर्ट प्रापर्टी (पुराने वाहनों) को आग लग चुकी है। देखते ही देखते काला धुआं चारों तरफ फैलना शुरू हो गया। उन्होंने तुरंत दमकल विभाग को घटना के बारे में जानकारी दी। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई। पौने घंटे बाद फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पा लिया। शुक्रवार को बस अड्डा पुलिस चौकी के बाहर पड़ी कोर्ट प्रापर्टी को भी आग लग गई थी। उक्त मामले में भी पुलिस आग लगने के कारण का पता लगाने में जुटी है।

chat bot
आपका साथी