तीसरी लहर की आहट, 15 केस हुए रिपोर्ट

तीसरी लहर की आहट के साथ ही कोरोना वायरस ने शुक्रवार को 15 लोगों को अपनी चपेट में लिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 20 Aug 2021 08:09 PM (IST) Updated:Fri, 20 Aug 2021 08:09 PM (IST)
तीसरी लहर की आहट, 15 केस हुए रिपोर्ट
तीसरी लहर की आहट, 15 केस हुए रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, अमृतसर

तीसरी लहर की आहट के साथ ही कोरोना वायरस ने शुक्रवार को 15 लोगों को अपनी चपेट में लिया। इससे पूर्व 10 जुलाई को 15 केस रिपोर्ट हुए थे। दस जुलाई के बाद लगातार केसों में कमी आ रही थी। मगर अब फिर से केस बढ़ने के कारण तीसरी लहर आहट सुनाई देने लगी है। वहीं शुक्रवार को रिपोर्ट हुए केसों में नौ नए है। जबकि छह केस संपर्क में आने वाले लोगों के है। इनमें सरकारी सीनियर सेंकेडरी स्कूल विषोहा की ग्यारहवीं कक्षा का विद्यार्थी है। हालांकि किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं अभी तक कुल पाजीटिव केसों की संख्या 47186 हो गई है। इसी तरह 45540 लोग ठीक होकर अपने घरों को लौट गए। मौजूदा समय में पाजीटिव केसों की संख्या 57 है।

वहीं कोरोना से अब तक 1589 लोगों की मौत हो चुकी है।

4664 को लगी वैक्सीन :

वहीं दूसरी तरफ कोरोना के खिलाफ जंग भी जारी है और शुक्रवार को 4664 लोगों को वैक्सीन लगाई है। अब तक पूरे जिले में कुल 887178 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी