चन्नी के बेटे के विवाह की सादगी ने भ्रम पैदा किया: प्रो. चावला

पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे के विवाह की सादगी ने जनता में भ्रम पैदा कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 05:44 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 05:44 PM (IST)
चन्नी के बेटे के विवाह की सादगी ने भ्रम पैदा किया: प्रो. चावला
चन्नी के बेटे के विवाह की सादगी ने भ्रम पैदा किया: प्रो. चावला

संस, अमृतसर: पूर्व मंत्री प्रो. लक्ष्मीकांता चावला ने कहा है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के बेटे के विवाह की सादगी ने जनता में भ्रम पैदा कर दिया है। चन्नी सादगी का उदाहरण दे रहे हैं लेकिन उनका असली चेहरा खरड़ के न्यू सनी एन्क्लेव के एरिस्टा होटल में बेटे के विवाह की रखी रिसेप्शन में सामने आया है। जिस तरह शराब के स्टाल लगाकर चकाचौंध में मुख्यमंत्री बैठे हैं और देशी-विदेशी शराब का वहां प्रबंध किया गया है ऐसा लगता है कि सादगी के मुखौटे में असली रूप वही है जो एरिस्टा होटल में देखने को मिला। होना तो यह चाहिए कि जिस धर्म गुरु महोदय ने इनके विवाह के उत्सव में आशीर्वाद दिया वह अब सार्वजनिक तौर पर यह कहें कि उन्हें भी नहीं पता था कि जिन्हें आशीर्वाद दिया वे चार दिन बाद ही उस पर पानी फेर देंगे। वह सब करेंगे जो आज के बड़े-बड़े नेता और अधिकतर पूंजीपति करते रहे हैं। वैसे भी सीएम चन्नी से एक सवाल है कि बेटे की शादी के शराब वाले उत्सव में चार कर्मचारियों को सस्पेंड क्यों कर दिया। उन्हें भी पीने की छूट देते। उन्हें तो पीने के लिए सस्पेंशन मिल गई और वीआइपी पी-पिलाकर चले गए। अच्छा होता मुख्यमंत्री अपना एक ही रूप रखते या शादी समारोह वाला या होटल वाला। अब तो अच्छा है कि नकली चेहरे की ओट में छिपा असली चेहरा बहुत जल्दी जनता के सामने आ गया।

chat bot
आपका साथी