कमेटियों के 15 लाख रुपये वापस न मिलने पर व्यक्ति ने सल्फास निगल दी जान

कमेटियों के 15 लाख रुपये वापस न मिलने से आहत होकर एक व्यक्ति ने सल्फास निगल कर आत्महत्या कर ली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 08:34 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 08:34 PM (IST)
कमेटियों के 15 लाख रुपये वापस न मिलने पर व्यक्ति ने सल्फास निगल दी जान
कमेटियों के 15 लाख रुपये वापस न मिलने पर व्यक्ति ने सल्फास निगल दी जान

संवाद सहयोगी, अजनाला : कमेटियों के 15 लाख रुपये वापस न मिलने से आहत होकर एक व्यक्ति ने सल्फास निगल कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान 130 इंपीरियल सिटी लोहारका रोड अमृतसर के रूप में हुई है। पुलिस थाना कंबो ने सुसाइड नोट के आधार पर 36 रोज एवेन्यू अमृतसर निवासी राघव मेहरा, उसकी पत्नी साथिया और वरुण मेहरा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मानिक मेहरा ने बताया कि उसके पिता अनिल मेहरा फूफा संजीव कंधारी की केटीईएक्स फैक्टी में काम करते थे। वह मोटरसाइकिल पर सुबह नौ बजे घर से जाते थे और शाम छह बजे लौटते थे। उन्होंने उक्त लोगों से कमेटियों के 15 लाख रुपये लेने थे जो वह दे नहीं रहे थे। इस कारण उसके पिता काफी परेशान रहते थे। बीते रविवार को उनके पिता अनिल मेहरा काम पर गए लेकिन लौटे नहीें। सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे पिता की तलाश करते गांव नौशहरा पहुंचे तो सड़क किनारे उनका मोटर साइकिल व खेतों में उनकी तलाश मिली। उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट में उन्होंने 15 लाख रुपये न मिलने के कारण तीनों लोगों का नाम लिखकर स्पष्ट किया कि इनके कारण वह दुखी होकर सल्फास निगल कर आत्महत्या कर रहे हैं। सुसाइड नोट के आधार पर केस दर्ज

थाना कंबो की महिला सब इंस्पेक्टर कमलप्रीत कौर ने बताया कि सुसाइड नोट के आधार पर उक्त तीनों लोगों के खिलाफ अलग अलग धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है।

chat bot
आपका साथी