किसानों के समर्थन में पटवारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया काम

। कृषि विधेयक के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए वीरवार को पटवारियों ने काले बिल्ले लगा कर काम किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 12:55 AM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 12:55 AM (IST)
किसानों के समर्थन में पटवारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया काम
किसानों के समर्थन में पटवारियों ने काले बिल्ले लगाकर किया काम

जासं, अमृतसर: कृषि विधेयक के विरोध में चल रहे किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए वीरवार को पटवारियों ने काले बिल्ले लगा कर काम किया। द रेवेन्यू पटवार यूनियन के जिला प्रधान कुलवंत सिंह डेरीवाल और महासचिव हरपाल सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार के इस ऑर्डिनेंस से सिर्फ किसान ही नहीं, बल्कि मजदूर और आमजन भी प्रभावित होंगे। महासचिव मनजिदर सिंह और रिपूदमन सिंह ने कहा कि जिले की सभी तहसीलों में पटवारी शुक्रवार को भी काले बिल्ले लगा कर काम करेंगे। यहां पटवारी राजीव कुमार, तेजवंत सिंह, मनजीत सिंह, रवि देवगन, सुखजिदर सिंह रिपी, मनदीप सिंह कंग, राकेश बोबी, सुखविदर सिंह सुखी, महिल सिंह और जोगिदर पांडे भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी