अस्थियां लेकर जाने वाले यात्री ट्रेन चलने का कर रहे इंतजार

पिपिछले कुछ दिनों से हरिद्वार जाने वाली अमृतसर-देहरादून (04664) एक्सप्रेस को शुरू करने की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:22 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:10 AM (IST)
अस्थियां लेकर जाने वाले यात्री ट्रेन चलने का कर रहे इंतजार
अस्थियां लेकर जाने वाले यात्री ट्रेन चलने का कर रहे इंतजार

जागरण संवाददाता, अमृतसर : पिपिछले कुछ दिनों से हरिद्वार जाने वाली अमृतसर-देहरादून (04664) ट्रेन रद चली आ रही है, जिस कारण हरिद्वार में अस्थियां ले जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह 6.50 बजे अमृतसर से जाने वाली जनशताब्दी (02054) ट्रेन भी सहारनपुर तक ही जा रही है। जिसके चलते लोगों को हरिद्वार जाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। ट्रेन रद होने के कारण हरिद्वार जाने के लिए एकमात्र रास्ता वाया सड़क ही रह जाता है और इसके लिए लोगों को काफी पैसे खर्च करके जाना पड़ रहा है। फिलहाल अमृतसर से हरिद्वार जाने वाली देहरादून एक्सप्रेस (04664) ट्रेन 28 अक्तूबर तक रद है, लेकिन इसे आगे शुरू किया जाएगा या रद रहेगी, इस बारे अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है। जनशताब्दी ट्रेन 29 तक ही सहारनपुर तक जाएगी, इस पर भी फैसला नहीं लिया गया है। बता दें कि रेलवे द्वारा लक्शर और देहरादून के बीच रेलवे लाइनों का काम चल रहा है। इसी के चलते उक्त ट्रेनों के अलावा कई ट्रेनों को रद्द किया गया है, वहीं कई ट्रेनों को डायवर्ट करके चलाया जा रहा है। फिलहाल रेलवे द्वारा करवाए जा रहे इस कार्य के कारण हरिद्वार में अस्थियां ले जाने वाले लोगों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रियों की मुश्किलों को देखते हुए ट्रेन बहाल करे रेलवे

लोहगढ़ गेट निवासी राहुल कुमार का कहना है कि उनकी चाची का देहांत 24 अक्तूबर को हो गया था। वह अपनी माता की अस्थियां हरिद्वार विसर्जन करने के लिए जाना चाह रहे हैं, मंगलवार को जब वह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन की टिकट बुक करवाने के लिए पहुंचे तो उन्हें पता चला कि ट्रेन रद चल रही है। उन्हें बताया गया कि पिछले कई दिनों से यह ट्रेन रद्द ही चली आ रही है। इसके बाद उन्होंने बस आदि का खर्च पूछा तो वह कहीं अधिक था। अगर ट्रेन नहीं चलती है तो उन्हें वाया किसी वाहन से ही सड़क के माध्यम से अस्थियां लेकर जानी होंगी, जिसके लिए उनका काफी खर्च होगा। उन्होंने कहा कि रेलवे को यात्रियों की परेशानी को देखते हुए जल्द से जल्द इस ट्रेन को बहाल करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी