दफ्तर सरकारी, काम संभाल रहे दलाल

काम में पारदर्शिता लाने के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डा. अमरपाल सिंह ने एजेंटों पर शिकंजा कसते हुए सभी जिलों के अधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। वीरवार को इस आदेश का सख्ती से पालन हुआ लेकिन इसके दूसरे दिन ही आदेश की धज्जियां उड़ गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 07:01 AM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 07:01 AM (IST)
दफ्तर सरकारी, काम संभाल रहे दलाल
दफ्तर सरकारी, काम संभाल रहे दलाल

विक्की कुमार, अमृतसर

काम में पारदर्शिता लाने के लिए स्टेट ट्रांसपोर्ट कमिश्नर डा. अमरपाल सिंह ने एजेंटों पर शिकंजा कसते हुए सभी जिलों के अधिकारियों को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। वीरवार को इस आदेश का सख्ती से पालन हुआ, लेकिन इसके दूसरे दिन ही आदेश की धज्जियां उड़ गई।

गवाल मंडी स्थित आरटीए दफ्तर में चालान विडों पर एजेंट सरेआम घूमत दिखे, वहीं चालान विडों के अंदर भी एजेंट चालान खंगालकर लोगों को देते हुए दिखे। आरटीए सेक्रेटरी ज्योति बाला की नाक तले ही एजेंट सरेआम अपना काम कर रहे है, लेकिन उन पर कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं हो रही है। शुक्रवार को गवाल मंडी स्थित दफ्तर में दैनिक जागरण की टीम ने दौरा किया तो यहां के हालात कुछ और ही थे। दफ्तर के बाहर ही चालान भरने के लिए बनाई गई विडों पर लोगों की लंबी लाइने लगी थी और वहां पर एजेंटों का भी जमावड़ा था। एक एजेंट ने तो वहां पर कुर्सी तक लगा रखी थी और वहां सरेआम बैठकर लोगों से सस्ते में चालान निकलवाने का दावा कर रहा था। यह एजेंट रोजाना चालान विडों के बाहर कुर्सी लगाकर बैठता है। इसको कोई कुछ बोलता नहीं। चालान विडों के अंदर भी एजेंट

आरटीए दफ्तर के अंदर चालान भुगतने वाली विडों के अंदर भी एजेंट पूरी तरह से सक्रिय है और वह बेखौफ होकर काम कर रहे है। दफ्तर के अधिकारी तक इन एजेंटों को अपने साथ बैठाकर अपना काम कर रहे है। छापामारी से पहले ही दुकानों के शटर हुए डाउन

एसटीसी ने दफ्तरों के आस-पास ड्राइविग लाइसेंस बनाने वाली दुकानों पर छापामारी करके एजेंट पर शिकंजा कसने को कहा था। वीरवार को आरटीए सेक्रेटरी ज्योति बाला ने दो तहसीलदारों को साथ लेकर किला गोबिदगढ़ और गवाल मंडी आरटीए दफ्तर के नजदीक स्थित ड्राइविग लाइसेंस बनाने वाली दुकाने पर छापामारी कर दी। हाल यह रहा कि छापामारी से पहले ही दुकानों के शटर डाउन हो गए और दुकानदार भाग गए। कुछ की दुकाने खुली थी तो वहां पर कुछ भी बरामद नहीं हुआ। एसटीसी को शिकायते आ रही थी कि कुछ एजेंट उक्त दफ्तर के बाहर लोगों से ज्यादा पैसे लेकर ड्राइविग लाइसेंस बनाते हैं। कार्रवाई की जाएगी : आरटीए

आरटीए सेक्रेटरी ज्योति बाला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह चेकिग करेंगी और देखेंगी कि कौन से लोग है, जो अंदर बैठकर काम कर रहे है। जो भी पकड़ा गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी