क्रेडिट की होड़ में किरकिरी: पहले नींव पत्थर लगाया, फिर कुछ घटों बाद ही हटा दिया, पढ़ें क्या है मामला

अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर केंद्र सरकार की ओर से रइया में पुराने फ्लाईओवर का रेनोवेशन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 04:00 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 04:00 AM (IST)
क्रेडिट की होड़ में किरकिरी: पहले नींव पत्थर लगाया, फिर कुछ घटों बाद ही हटा दिया, पढ़ें क्या है मामला
क्रेडिट की होड़ में किरकिरी: पहले नींव पत्थर लगाया, फिर कुछ घटों बाद ही हटा दिया, पढ़ें क्या है मामला

संवाद सहयोगी, ब्यास : अमृतसर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर केंद्र सरकार की ओर से रइया में पुराने फ्लाईओवर का रेनोवेशन किया जा रहा है। इसका कार्य पिछले महीने से चल रहा है। सोमवार की शाम साढ़े छह बजे बाबा बकाला साहिब के विधायक ने अपने नाम से एक नींव पत्थर रइया की अनाज मंडी के बाहर लगवा दिया। जो कार्य पहले से केंद्र सरकार के प्रोजेक्ट के तहत चल रहा है उसका क्रेडिट लेने के लिए ही यह नींव पत्थर लगवाया गया।

इस पर लिखा था चरनजीत सिंह चन्नी मुख्यमंत्री पंजाब की अगुआई में विजयइंदर सिगला लोक निर्माण विभाग और शिक्षा मंत्री की रहनुमाई में बाबा बकाला के विधायक संतोख सिंह भलाईपुर एनएच-1 फ्लाईओवर रइया का नींव पत्थर 28 सितंबर 2021 को रखेंगे। नींव पत्थर के नीचे प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुनील यादव और मैनेजर अब्दुल खान का नाम भी लिखा गया।

हैरानी की बात यह थी कि तब तक न तो विजयइंदर सिगला को कोई विभाग दिया गया था और न ही पंजाब सरकार द्वारा उद्घाटन करने का ऐसा कोई कार्यक्रम था। रात को मलबे के साथ समेट लिया नींव पत्थर

स्थिति तब और हास्यास्पद हो गई जब उसी देर रात शाम को बीडीपीओ रइया मलकीत सिंह भट्टी की ओर से इस नींव पत्थर की फोटो उन्होंने खुद ही कुछ लोगों के साथ शेयर की। उसके बाद रात डेढ़ बजे इस नींव पत्थर को मलबे समेत उठा लिया गया। रइया में पहले भी नींव पत्थरों पर राजनीति हो चुकी है और शिकायतें भी हो चुकी हैं। गलती से मंत्री सिगला का नाम छप गया था: बीडीपीओ

इस संबंधी जब बीडीपीओ मलकीत सिंह भट्टी से बात की तो उन्होंने कहा कि गलती से मंत्री विजयइंदर सिगला का नाम छप गया था और अब यह उद्घाटन भी कैंसिल कर दिया गया है। नींव पत्थर के साथ खड़े लोगों में उन्होंने एक फोटो उनकी होने की भी पुष्टि की। हालांकि जब इस पर प्रतिक्रिया लेने के लिए विधायक को फोन किया तो उन्होंने उठाया नहीं। हाईवे का नाम ही गलत लिखा

गौर हो कि जिस नेशनल हाईवे-1 पर नींव पत्थर लगाया गया था बहुत देर पहले उसका नाम अटारी से जालंधर तक नेशनल हाईवे-3 कर दिया गया था। ऐसे में एक तो नाम में गड़बड़ी और दूसरा क्रेडिट लेने के लिए ऐसी हरकत से लोग इस पर काफी चटकारे ले रहे हैं।

chat bot
आपका साथी