जान बचाने के लिए जेसीबी लेकर थाने में घुसा चालक, लोगों ने पीटा

युवक ने जेसीबी सहित थाने में घुसकर अपनी बचाव किया लेकिन हमलावरों ने उसे पीट दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Aug 2021 11:29 PM (IST) Updated:Fri, 27 Aug 2021 11:29 PM (IST)
जान बचाने के लिए जेसीबी लेकर थाने में घुसा चालक, लोगों ने पीटा
जान बचाने के लिए जेसीबी लेकर थाने में घुसा चालक, लोगों ने पीटा

संवाद सहयोगी, छेहरटा (अमृतसर) : 40-50 लोगों से बचकर भाग रहे युवक ने जेसीबी सहित छेहरटा थाने में घुसकर अपनी बचाव किया लेकिन हमलावरों ने थाने के अंदर घुसकर चालक की पिटाई कर उसे जख्मी कर दिया। शुक्रवार की शाम को विवाद गुमानपुरा गांव में बर्थडे की पार्टी के बाहर रास्ते को लेकर हुआ था। फिलहाल पुलिस ने मामला खासा पुलिस चौकी में भेज दिया है। उधर, छेहरटा के एएसआइ रविदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

गुमानपुरा निवासी विक्रमजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उनके भतीजे की जन्मदिन की पार्टी चल रही थी। इस बीच उनके घर पर 70-80 दोस्त व रिश्तेदार एकत्र हुए थे। लगभग 30-35 कारें और दो पहिया वाहन भी पार्टी स्थल के बाहर पार्क किए थे। इस बीच शरणजीत सिंह नाम का युवक जेसीबी पर आयोजन स्थल के बाहर पहुंच गया। इस दौरान रास्ता देने को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि चालक से जेसीबी अनियंत्रित हो गई और विक्रमजीत सिंह उसकी चपेट में आकर जख्मी हो गया। घायल को देखकर रिश्तेदार एकत्र हो गए। यह देखकर चालक ने वहां से किसी तरह अपनी जेसीबी निकाली और छेहरटा थाने की तरफ चला गया। यह देखकर विक्रमजीत सिंह अपने 40-50 रिश्तेदारों के साथ कारों में सवार होकर उसका पीछा करने लगा। जान बचाने के लिए शरणजीत सिंह जेसीबी सहित थाना परिसर में घुस गया, ताकि किसी तरह पिटने से बच सके। लेकिन गुस्साए लोग थाने के अंदर घुस गए। उन्होंने जेसीबी तोड़ डाली और शरणजीत को पीटकर जख्मी कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी