डाक्टर ने शव का पोस्टमार्टम करने से किया इन्कार, भड़के लोग

सिविल अस्पताल डाक्टर द्वारा शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार करने पर गुस्साए परिजनों ने उन्हें घेर लिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 11:30 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 11:30 PM (IST)
डाक्टर ने शव का पोस्टमार्टम करने से किया इन्कार, भड़के लोग
डाक्टर ने शव का पोस्टमार्टम करने से किया इन्कार, भड़के लोग

जागरण संवाददाता, अमृतसर: सिविल अस्पताल डाक्टर द्वारा शव का पोस्टमार्टम करने से इंकार करने पर गुस्साए परिजनों ने उन्हें घेर लिया। स्वजनों व लोगों ने डाक्टर को जमकर खरी खरी सुनाई। डाक्टर को तब तक जाने नहीं दिया गया जब तक वह पोस्टमार्टम के लिए तैयार न हुआ।

दरअसल, दारा सिंह नामक चालीस वर्षीय व्यक्ति रविवार की रात जंडियाला गुरु के गांव धाड़ में सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुआ था। लोगों ने उसे धाड़ के ही एक डाक्टर के पास पहुंचाया। डाक्टर ने उसे तत्काल अमृतसर ले जाने को कहा। स्वजन उसे श्री गुरु रामदास अस्पताल वल्ला ले आए। यहां इलाज के दौरान दारा सिंह की मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल ले आई। सुबह नौ बजे शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवा दिया। दारा सिंह के रिश्तेदार जोबन सदीक के अनुसार सिविल अस्पताल में कार्यरत डा. दिग्विजय सिंह ने पोस्टमार्टम करना था। हमने उनसे कई बार कहा, लेकिन वह कुछ देर बाद पोस्टमार्टम करने की बात कहकर टालते रहे। शाम के पांच बजे तक हम इंतजार करते रहे। इसी बीच डा. दिग्विजय अपनी गाड़ी में बैठकर अस्पताल से जाने लगे तो हमने उनके समक्ष हाथ जोड़े कि पोस्टमार्टम कर दें। पूरा गांव इंतजार कर रहा है कि दारा सिंह का शव पहुंचे और अंतिम रस्में पूरी की जा सकें, पर डा. दिग्विजय ने कह दिया कि पहले गांव धाड़ के उस डाक्टर से लिखवाकर लाओ जिन्होंने दारा सिंह को अमृतसर रेफर किया था। इस बात को लेकर लोग भड़क गए। उन्होंने कहा कि यदि ऐसी ही बात थी तो पहले क्यों नहीं बताया। सुबह से हम यहां बैठकर आपका इंतजार कर रहे हैं। लोगों ने डा. दिग्विजय की वीडियो बनाई और साफ कहा कि यदि वह पोस्टमार्टम नहीं करेंगे, उन्हें जाने नहीं देंगे। अंतत: शाम साढ़े पांच बजे डा. दिग्विजय ने पोस्टमार्टम किया। लोगों ने इस संबंध में एसएमओ से शिकायत की है। एसएमओ डा. चंद्रमोहन के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी