बसपा के असंतुष्ट नेता भोला का केंद्र सरकार को पत्र, विस चुनाव स्थगित करें

बहुजन समाज पार्टी मे अब गुटबाजी बढ़ने लगी है। पार्टी के एक नेता ने केंद्र सरकार को पत्र लिखा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Oct 2021 06:36 PM (IST) Updated:Sat, 09 Oct 2021 06:36 PM (IST)
बसपा के असंतुष्ट नेता भोला का केंद्र सरकार को पत्र, विस चुनाव स्थगित करें
बसपा के असंतुष्ट नेता भोला का केंद्र सरकार को पत्र, विस चुनाव स्थगित करें

जागरण संवाददाता, अमृतसर: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) मे अब गुटबाजी बढ़ने लगी है। एक तरफ बसपा जहां वर्ष 2022 में होने वाले चुनाव को लेकर चुनावी गतिविधियां अकाली दल बादल के साथ मिलकर चला रही है। वहीं बसपा में एक अंसतुष्ट ग्रुप ने इस चुनाव को रद करने की मांग की है।

इसको लेकर अंसतुष्ट ग्रुप ने भारतीय चुनाव आयोग, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पत्र भेजा है। बसपा के जिला अध्यक्ष पद से हटाए गए तरसेम सिंह भोला ने पत्र में कहा है कि कृषि आंदोलन को लेकर जिस तरह के हालात पंजाब, हरियाणा और यूपी में बन रहे हैं, उसे देखते हुए पंजाब में विधानसभा चुनाव रद करने चाहिए। उनका कहना है कि प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के नेताओं को संयुक्त मोर्चा के साथ संबंधित किसान ग्रुप न तो प्रचार करने दे रहे हैं और न ही अलग अलग नेताओं को उनके इलाकों में जाकर अपने समर्थकों के साथ संपर्क करने दे रहे हैं। वहीं इस आंदोलन में लगता है कि बहुत सारी देश विरोधी शक्तियां भी घुसपैठ कर गई हैं जो हालात को प्रभावित कर सकती है।

chat bot
आपका साथी