हर वर्ग को बिजली माफ करने का फैसला सराहनीय : प्रो. नाहर

मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी अल्पसंख्यकों की समस्याओं का हल करने के लिए गंभीरता के साथ काम कर रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 05:09 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 05:09 PM (IST)
हर वर्ग को बिजली माफ करने का फैसला सराहनीय : प्रो. नाहर
हर वर्ग को बिजली माफ करने का फैसला सराहनीय : प्रो. नाहर

जागरण संवाददाता, अमृतसर: मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी अल्पसंख्यकों की समस्याओं का हल करने के लिए गंभीरता के साथ काम कर रहे हैं। उन्होंने राज्य के समूह डिप्टी कमिश्नरों को आदेश दिए हैं कि अल्पसंख्यक लोगों को बनता मान सम्मान दिया जाए और उनकी समस्याओं का पहल के आधार पर हल किया जाए। यह जानकारी अल्पसंख्यक आयोग पंजाब के चेयरमैन प्रो. इमैनुअल नाहर की ओर से मुख्यमंत्री के साथ मीटिग करने के बाद दी गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से गरीब वर्ग के लोगों के काटे गए बिजली के कनेक्शन को दोबारा बहाल करने का फैसला सराहनीय कदम था। इसके अलावा पंजाब सरकार ने पानी के बिल माफ करके लोगों का दिल जीत लिया है। प्रो. नाहर ने कहा कि सरकार की ओर से शुरु की गई मुहिम मेरा घर मेरा नाम स्कीम के तहत लाखों लोगो को मालिकी का हक मिलेगा। लोग इस मालिकी के हक का इस्तेमाल कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जनहित्त के लिए लिए जा रहे फैसलों के कारण आगामी विधानसभा चुनावों में लोग दोबारा कांग्रेस की सरकार बनाने में लोगों में खुशी पाई जा रही है। इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के मेंबर डा. सुभाष थोबा ने कहा कि मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी की ओर से लिए गए एतिहासिक फैसलों की हर वर्ग के लोगों में खुशी की लहर है।

chat bot
आपका साथी