सरकारी दफ्तरों के क्लर्क अब 24 तक नहीं करेंगे काम

मांगें न मानने पर सभी सरकारी विभागों के क्लर्को ने मंगलवार को जिला खजाना दफ्तर घेर कर प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 07:25 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 02:59 AM (IST)
सरकारी दफ्तरों के क्लर्क अब 24 तक नहीं करेंगे काम
सरकारी दफ्तरों के क्लर्क अब 24 तक नहीं करेंगे काम

संवाद सहयोगी, अमृतसर: मांगें न मानने पर सभी सरकारी विभागों के क्लर्को ने मंगलवार को जिला खजाना दफ्तर घेर कर प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जिला अमृतसर इकाई के अध्यक्ष मनजिदर सिंह संधू, महासचिव जगदीश ठाकुर, मंदीप चौहान, तजिदर सिंह, गुरवेल सिंह, अमन थरियेवाल, अमनदीप सिंह, मनीष कुमार सूद की अगुआई में हुआ।

अमन थरियेवाल ने बताया कि सरकार ने उनकी मांगें स्वीकार नहीं की है। इस बाबत कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है। दफ्तरी बाबुओं ने मजबूरन कलम छोड़ो हड़ताल 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। इससे दफ्तरों का कामकाज ठप रहेगा और लोगों के काम भी अटक जाएंगे। अमन थरियेवाल ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चाहिए कि मुलाजिम नेताओं के साथ तुरंत मीटिग करके मिनिस्ट्रियल कैडर की मांगों को मानकर तुरंत लागू किया जाए। संगठन के प्रदेश नेताओं के साथ मीटिग करके छठे वेतन आयोग की जारी की नोटिफिकेशन में जरूरी संशोधन करते हुए कर्मचारियों को दिसंबर 2015 को दी बेसिक तनख्वाह में 125 प्रतिशत डीए मर्ज करके उस पर बीस प्रतिशत वृद्धि दी जाए। कर्मचारियों को 2.25 व 2.59 प्रतिशत वृद्धि नामंजूर है। 2.72 प्रतिशत के वृद्धि से सभी मुलाजिमों व अधिकारियों के साथ एक फार्मूला लागू किया जाए। सेंटर पैटर्न व छठे वेतन आयोग की पूरी महंगाई भत्ते की किस्तों का तुरंत नोटिफिकेशन जारी किया जाए। कटे हुए भत्ते दुगुने किए जाएं। एक जनवरी 2004 के बाद भर्ती हुए मुलाजिमों की प रानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए। कच्चे मुलाजिम पक्के किए जाएं। मुलाजिमों पर जब्री थोपा डेवलेपमेंट टैक्स बंद किया जाए। महंगाई भत्ते की रोकी हुई पेडिग किस्त बकाया सहित बहाल की जाए आदि मांगों का पहल के आधार पर निपटारा किए जाने की मांग की गई। इस अवसर पर मनजिदर सिंह संधू, जगदीश ठाकुर, मंदीप सिंह चौहान, तजिदर सिंह, गुरवेल सिंह, मनीष कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी