सीएम से मिले ठेकेदार हरजिंदर, स्वर्णकार बोर्ड बनाने की मांग

हलका दक्षिणी से पूर्व विधायक व बैकफिको के चेयरमैन हरजिदर सिंह ठेकेदार ने चंडीगढ़ में सीएम कैप्टन अमरिदर से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 03:00 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 03:00 AM (IST)
सीएम से मिले ठेकेदार हरजिंदर, स्वर्णकार बोर्ड बनाने की मांग
सीएम से मिले ठेकेदार हरजिंदर, स्वर्णकार बोर्ड बनाने की मांग

संवाद सहयोगी, अमृतसर: हलका दक्षिणी से पूर्व विधायक व बैकफिको के चेयरमैन हरजिदर सिंह ठेकेदार ने चंडीगढ़ में सीएम कैप्टन अमरिदर से मुलाकात की। ठेकेदार ने बैकवर्ड क्लास की मांगों को उठाया। उन्होंने कहा कि बैकवर्ड क्लास के व्यक्तियों को भी सरकार में मान सम्मान मिलना चाहिए। ठेकेदार ने इस भाईचारे के स्वर्णकार बोर्ड का गठन करने की मांग की। ठेकेदार ने कहा कि स्वर्णकार बोर्ड के बीसी वर्ग के लोग अपनी मांगों के प्रति जागृत होंगे। विशेष मुलाकात के दौरान कैप्टन अमरिदर सिंह ने ठेकेदार को विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द स्वर्णकार बोर्ड का गठन कर दिया जाएगा। बैकवर्ड क्लास के हर पदाधिकारी व्यक्ति को बनता मान सम्मान मिलेगा। ठेकेदार ने कहा कि देश आजाद हुए 75 साल हो गए हैं पर किसी भी ने भी बैकवर्ड क्लास वर्ग के लोगों के प्रति आवाज नहीं उठाई। वार्ड 20 में गलियों को पक्का करने का काम शुरू

वहीं वेरका के अंतर्गत आते वार्ड नंबर 20 में आते आबादी संत नगर पुरानी धूपसड़ी में कच्ची गलियों को पक्का बनाने के विकास कार्य की शुरुआत की गई। कार्य का उद्घाटन वार्ड के पार्षद नवदीप सिंह हुंदल द्वारा किया गया। हुंदल ने कहा कि इस इलाके की तीन कच्ची गलियों का इंटरलाकिग टाइलें लगाकर पक्का किया जा रहा है। इलाके के बाकी इलाकों में भी विकास कार्यो को पहल के आधार पर करवाया जाएगा। इस अवसर पर राजिदर सिंह काला, लाल बहादुर, चरणजीत शर्मा, प्रदीप कुमार, ठेकेदार वर्मा आदि के अलावा और भी इलाका वासी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी