आज रावण को तीर मारेंगे लंगूर बनने वाले बच्चे

लंगूर बने बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ शनिवार को श्री दुग्र्याणा तीर्थ स्थित श्री बड़ा हनुमान मंदिर में नतमस्तक होकर प्रभु राम भक्त श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:36 PM (IST)
आज रावण को तीर मारेंगे लंगूर बनने वाले बच्चे
आज रावण को तीर मारेंगे लंगूर बनने वाले बच्चे

संवाद सहयोगी, अमृतसर: लंगूर बने बच्चों ने अपने माता-पिता के साथ शनिवार को श्री दुग्र्याणा तीर्थ स्थित श्री बड़ा हनुमान मंदिर में नतमस्तक होकर प्रभु राम भक्त श्री हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। 25 अक्टूबर को अंतिम दिवस लंगूर बने बच्चे दरबार में नतमस्तक होंगें और 26 अक्टूबर को दरबार में हाजिर होकर पूजा-अर्चना करके लंगूर वाले वस्त्र उतार देंगे। श्री दुग्र्याणा कमेटी के प्रधान रमेश शर्मा ने कहा कि रविवार को लंगूर बने बच्चे रावण के पुतले को तीर मारने की रस्म अदा करेंगे। उसके लिए 20 फुट का रावण दशहरा ग्राउंड में बनाया है।

chat bot
आपका साथी