कटासराज यात्रा के लिए 17 को जत्था अटारी बार्डर से होगा रवाना

कटासराज यात्रा कमेटी ने पाकिस्तान स्थित श्री कटासराज धाम के लिए यात्रा ले जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 06:30 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 06:30 PM (IST)
कटासराज यात्रा के लिए 17 को जत्था अटारी बार्डर से होगा रवाना
कटासराज यात्रा के लिए 17 को जत्था अटारी बार्डर से होगा रवाना

संवाद सहयोगी, अमृतसर : कटासराज यात्रा कमेटी ने पाकिस्तान स्थित श्री कटासराज धाम के लिए यात्रा ले जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया है। इसके लिए यात्रा में जाने वाले श्रद्धालुओं से पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज जमा करवाने हेतु कमेटी ने अपील की है। कमेटी के प्रधान रोबिन गिल तथा अतिरिक्त प्रधान नरेश बहल ने कहा कि कटासराज की यात्रा पर जाने के इच्छुक श्रद्धालु अपना पासपोर्ट, चार पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड की कापी गिल बिल्डिग फ‌र्स्ट फ्लोर मेन रोड जीटी रोड पुतलीघर में जमा करवा सकते हैं। यह दस्तावेज छह दिसंबर तक जमा किए जाएंगे। श्रीकटासराज यात्रा के लिए जो रूपरेखा बनाई गई है। उसके तहत 17 दिसंबर को अमृतसर अटारी बार्डर से जत्था रवाना किया जाएगा तथा 18 दिसंबर रात को गुरुद्वारा डेरा साहिब लाहौर में विश्राम करेगा। 18 दिसंबर को लाहौर से जत्था महान तीर्थ स्थान श्री कटासराज धाम की यात्रा के लिए रवाना होगा। 19 दिसंबर को श्री अमर कुंड सरोवर श्री कटासराज धाम में स्नान किया जाएगा। शाम को दीपमाला की जाएगी। 20 दिसंबर को श्री कटासराज से लाहौर के लिए जत्था रवाना होगा तथा 21 दिसंबर को लाहौर स्थित श्री लव महाराज जी समाधि के दर्शनों के लिए श्रद्धालु जाएंगे तथा लाहौर के ऐतिहासिक जगहों की यात्रा करेंगे। इसके बाद 22 दिसंबर को महान कृष्णा मंदिर में भगवान का गुणगान किया जाएगा तथा 23 दिसंबर को जत्था वापस भारत आएगा।

chat bot
आपका साथी