'सब्जबाग' से असंगत समाज को दिखाया आईना

शनिवार की शाम को शिरोमणि नाटककार जतिदर बराड़ द्वारा लिखित व सन्नी मेसन डिजाइन के निर्देशन में नाटक सब्जबाग का मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:04 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:04 PM (IST)
'सब्जबाग' से असंगत समाज को दिखाया आईना
'सब्जबाग' से असंगत समाज को दिखाया आईना

जासं, अमृतसर : शनिवार की शाम को शिरोमणि नाटककार जतिदर बराड़ द्वारा लिखित व सन्नी मेसन डिजाइन के निर्देशन में नाटक सब्जबाग का मंचन किया गया। नाटक सब्जबाग जंगल में रहने वाले जानवरों के जीवन की एक घटना के माध्यम से आज के असंगत समाज को एक आईना दिखाता है। नाटक बहुत ही सरल और स्पष्ट तरीके से उस पाखंड को दर्शाता है जो हमारे समाज के ताने-बाने में बुना गया है। नाटक के अंत में पेशकारी देने कलाकारों को नाटशाला संस्था की तरफ से जतिदर बराड़ सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

नाटक में विकास सोनू, अतुल पंडित, शिवम, नाजुक, सिमरन, सुखमन कौर, गुरमन दीप, प्रभजोत, गौरव गोपाल, राजबीर सिंह, बलविदर सिंह, नवदीप, गौतम, पलकदीप कौर, जपलीन, अवलदीप, हरमनदीप, मनदीप कौर, दिशा, वंदना, सुरखाब, विहान, साहिल, कामकक्षी, रश्मीत, सक्षम, अर्शदीप, मंन्नतदीप मंन्नत बराड़, हरसिमरनपाल, रोबिनबीर कौर, हरशरन बराड़, अक्षरा अनेजा ने भूमिका निभाई।

chat bot
आपका साथी