जल्द लगेंगे 48 प्रस्तावों के टेंडर, डायरेक्टर ने चेयरमैन को दिया भरोसा

शहर के विकास काम करवाने के लिए नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दमनदीप सिंह उप्पल जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी करवाने में जुट गए है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:23 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 11:00 AM (IST)
जल्द लगेंगे 48 प्रस्तावों के टेंडर, डायरेक्टर ने चेयरमैन को दिया भरोसा
जल्द लगेंगे 48 प्रस्तावों के टेंडर, डायरेक्टर ने चेयरमैन को दिया भरोसा

जागरण संवाददाता, अमृतसर: शहर के विकास काम करवाने के लिए नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन दमनदीप सिंह उप्पल जल्द से जल्द टेंडर प्रक्रिया पूरी करवाने में जुट गए हैं। इसके लिए वीरवार को वह विशेष तौर पर चंडीगढ़ भी गए और वहां पर उन्होंने लोकल बाडी विभाग के डायरेक्टर के साथ मुलाकात कर मंजूरी देने के लिए मीटिग की। डायरेक्टर की ओर से पाजीटिव रिस्पांस देते हुए सभी टेंडर की प्रक्रिया एक-दो दिनों में पूरी करवाने का विश्वास दिलवाया है।

दरअसल, प्रस्तावों के टेंडर लगाने के लिए सरकार की मंजूरी के लिए चेयरमैन दमनदीप सिंह बुधवार की रात को चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए थे। पूरे शहर के करीब 48 प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं। चेयरमैन दमनदीप सिंह उप्पल ने बताया कि शहर के विकास कामों में किसी तरह की अड़चन न आए। इसके लिए लगातार प्रयास जारी है। यही कारण है कि उन्होंने टेंडर प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए वह खुद चंडीगढ़ पहुंच गए थे। अब जल्द ही सारे काम शुरु हो पाएंगे। क्योंकि अगर चुनाव आचार संहिता लागू हो जाती है तो अगले साल मार्च तक सारे काम अटक जाएंगे। 60 से 80 करोड़ रुपये के सारे प्रोजेक्ट

चेयरमैन उप्पल ने बताया कि पूरे शहर में करीब 60 से 80 करोड़ रुपये खर्च किए जाने हैं। इनमें गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के साथ 18 एकड़ स्कीम में विकास काम, अजनाला रोड, डी ब्लाक, रणजीत एवेन्यू स्कीम, भाई गुरदास जी नगर में विकास काम, आनंद एवेन्यू स्कीम नंबर 61 को एगजेमपेट करने संबंधी, हल्का पूर्वी की अलग-अलग वार्डों में विकास काम, वार्ड नंबर 45 में पड़ते गंदे नाले पर सड़क बनाने और फुटपाथ बनाने, रणजीत एवेन्यू ई-ब्लाक में विकास काम, हल्का उतरी में अलग-अलग विकास के काम, पश्चिम हल्के में विकास काम, शहीद मदन लाल ढींगरा जी की याद में यादगार बनाने, वार्ड नंबर 56 में विकास काम आदि शामिल हैं। इसके अलावा पिछले कई सालों से पड़ा हुआ रणजीत एवेन्यू में स्पोटर्स कांप्लेक्स का शुरू करवाया गया है जो कुछ ही दिनों में तैयार हो जाएगा।

chat bot
आपका साथी