सब रजिस्ट्रार वन के पास तहसीलदार वन का भी कार्यभार, लोगों को घंटों करना पड़ रहा इंतजार

जिला कचहरी परिसर स्थित सब रजिस्ट्रार वन में रजिस्ट्री करवाने आने वाले लोगों को कई घंटो इंतजार करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 02:00 AM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 02:00 AM (IST)
सब रजिस्ट्रार वन के पास तहसीलदार वन का भी कार्यभार, लोगों को घंटों करना पड़ रहा इंतजार
सब रजिस्ट्रार वन के पास तहसीलदार वन का भी कार्यभार, लोगों को घंटों करना पड़ रहा इंतजार

जागरण संवाददाता, अमृतसर: जिला कचहरी परिसर स्थित सब रजिस्ट्रार वन में रजिस्ट्री करवाने आने वाले लोगों को कई घंटो इंतजार करना पड़ रहा है। लोग सुबह नौ बजे तहसील दफ्तर में आ जाते है, लेकिन उन्हें तीन-तीन घंटे इंतजार करने के बाद अपनी रजिस्ट्री करवानी पड़ रही है।

मंगलवार को तहसील वन में ऐसा ही हुई। सब रजिस्ट्रार वन मनजीत सिंह अपने दफ्तर नहीं पहुंचे थे, जिस कारण लोग उनका इंतजार करते रहे। जब वह दफ्तर पहुंचे तो उन्होंने अपना काम शुरु किया। बता दे कि सब रजिस्ट्रार वन मनजीत सिंह के पास तहसीलदार वन का भी कार्यभार है और तहसीलदार के काम को लेकर कई बार उन्हें अदालतों में तारीखों पर भी जाना पड़ता है, जिस कारण उन्हें देरी भी होती है। यहां यह भी बताने योग्य है कि रजिस्ट्री करने का काम पहले तहसीलदार करते थे, लेकिन बाद सरकार ने सब रजिस्ट्रारों की नियुक्ति कर दी। ऐसा इसलिए किया गया था कि तहसीलदारो को कई बार मीटिगों में जाना पड़ता था और उससे लोग परेशान होते थे। इसी परेशानी को खत्म करते हुए सब रजिस्ट्रार लगा दिए गए। व्हील चेयर पर बैठ इंतजार करती रही बुजुर्ग महिला

तहसील वन में बुजुर्गों के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। यहां मंगलवार की सुबह 9 बजे एक बुजुर्ग महिला व्हील चेयर पर बैठकर अपने परिवार के साथ पहुंची थी। इसी अवस्था में वह तीन घंटे तक सब रजिस्ट्रार का इंतजार करती रही। 12 बजे के बाद ही उसकी रजिस्ट्री हो सकी थी। मंगलवार को तहसील में पहुंचे इन बुजुर्ग के परिवार वाले सरकार को ही कोसते रहे। उनका कहना था कि अगर सरकार उनसे रेवेन्यू ले रही है तो कम से कम सुविधाएं तो लोगों को दे देनी चाहिए। कोर्ट में तारीख थी : सब रजिस्ट्रार

सब रजिस्ट्रार वन मनजीत सिंह का कहना था कि उनके पास तहसीलदार वन का भी अतिरिक्त चार्ज है। मंगलवार को कोर्ट की तारीख थी और वह वहां पर चले गए थे। जिस कारण उन्हें देर से आना पड़ा।

chat bot
आपका साथी