सरकार की नीतियो के खिलाफ आज गरजेंगे अध्यापक

पंजाब सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ अध्यापक सोमवार को अलग-अलग जगहों पर दिए जाने वाले रोष प्रदर्शनों में हल्ला बोंलेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 07:30 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 07:30 PM (IST)
सरकार की नीतियो के खिलाफ आज गरजेंगे अध्यापक
सरकार की नीतियो के खिलाफ आज गरजेंगे अध्यापक

संवाद सहयोगी, अमृतसर: पंजाब सरकार की शिक्षा विरोधी नीतियों के खिलाफ अध्यापक सोमवार को अलग-अलग जगहों पर दिए जाने वाले रोष प्रदर्शनों में हल्ला बोंलेंगे। यह प्रदर्शन साझा अध्यापक मोर्चा व डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट की अगुआई में अलग अलग बीपीईओज कार्यालय के समक्ष किया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान अधिक संख्या में अध्यापक भीड़ के रूप में एकत्रित न हों, इसलिए जिले के अलग अलग बीपीईओज कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का एलान किया गया है।

डीटीएफ के जिला प्रधान अश्वनी अवस्थी, लखविदर गिल, हरजाप सिंह, गुरदेव सिंह, चरणजीत सिंह ने कहा कि सरकार निजीकरण की नीतियों का त्याग करे। कच्चे मुलाजिमों को जल्द पक्का करे। बड़े स्तर पर अध्यापकों की भर्ती शुरू की जाए। अध्यापकों को कोरोना योद्धा घोषित किया जाए। इसके अलावा अन्य कई अहम मांगों को सरकार नहीं मान रही है। जिस कारण उक्त रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। इस अवसर पर जरमनजीत सिंह, मनप्रीत सिंह, निर्मल सिंह, डा. गुरदियाल सिंह, परमिदर, विपिन रिखी, किरणदीप सिंह, नरिदर सिंह, दिलबाग सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी