अध्यापक करेंगे मुख्यमंत्री चन्नी का घेराव

अमृतसर के कालेजों के अध्यापक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का सोमवार को शहर में पहुंचने पर काली झंडियां दिखाकर स्वागत करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:09 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:09 PM (IST)
अध्यापक करेंगे मुख्यमंत्री चन्नी का घेराव
अध्यापक करेंगे मुख्यमंत्री चन्नी का घेराव

जागरण संवाददाता, अमृतसर : अमृतसर के कालेजों के अध्यापक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का सोमवार को शहर में पहुंचने पर काली झंडियां दिखाकर स्वागत करेंगे। पंजाब एंड चंडीगढ़ कालेज टीचर यूनियन (पीसीसीटीयू) के जिला प्रधान डा. गुरदास सिंह सेखों का कहना है कि मुख्यमंत्री सिर्फ लारेबाज मंत्री है, जोकि सिर्फ आश्वासनों का लालीपाप ही दे रहे हैं। सरकार जानबूझकर कालेज शिक्षकों की मांगों को लेकर संजीदा नहीं है। पीसीटीटीयू ने मुख्यमंत्री का बायकाट करने का फैसला किया है। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (जीएनडीयू) के एरिया सचिव डा. बीबी यादव ने कहा कि पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के प्रधान व विधायक नवजोत सिंह सिद्धू नई दिल्ली में जाकर अध्यापकों की आवाज उठा रहे हैं, मगर पंजाब में धरने पर बैठे कालेज अध्यापक उन्हें नजर नहीं आ रहे हैं। सरकार सातवें पे कमीशन की मांगों को गंभीरता से विचार करें और अध्यापकों के धरने को खत्म करवाएं। अध्यापक अपनी मांगों को लागू करवाने के लिए संघर्ष के हर पहलू तक जा सकते हैं। वह मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का घेराव भी करेंगे, क्योंकि वह आज जीएनडीयू में पांच चेयरों का उद्घाटन करने के लिए पहुंच रहे हैं।

chat bot
आपका साथी