देश की उन्नति में अध्यापकों की अहम भूमिका : राजिदर

जीटी रोड स्थित खालसा कालेज आफ एजुकेशन में खालसा ग्लोबल रीच फाउंडेशन के सहयोग से पंजाब टीचर आफ द ईयर अवार्ड का आयोजन करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:40 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:40 PM (IST)
देश की उन्नति में अध्यापकों की अहम भूमिका : राजिदर
देश की उन्नति में अध्यापकों की अहम भूमिका : राजिदर

जागरण संवाददाता, अमृतसर : जीटी रोड स्थित खालसा कालेज आफ एजुकेशन में खालसा ग्लोबल रीच फाउंडेशन के सहयोग से पंजाब टीचर आफ द ईयर अवार्ड का आयोजन करवाया गया। इसमें खालसा कालेज गवर्निंग कौंसिल (केसीजीसी) के आनरेरी सचिव राजिदर मोहन सिंह छीना ने मुख्य मेहमान के तौर पर शामिल हुए। छीना ने कहा कि पंजाब भर के अध्यापकों द्वारा अध्यापन व सामाजिक क्षेत्र में दिए योगदान के लिए विशेष पहचान दिलाने के लिए उक्त अवार्ड के लिए एंट्री मंगवाई गई थी और पंजाब भर से 50 के करीब अध्यापकों ने आवेदन किया। उन्होंने कहा कि यह प्रयास कालेज व खालसा ग्लोबल रीच फाउंडेशन के कोआर्डिनेटर सरबजीत सिंह होशियारनगर की तरफ से संयुक्त तौर पर किया गया है। उन्होंने कालेज की प्रिसिपल डा. हरप्रीत कौर व सरबजीत सिंह होशियारनगर के साथ मिलकर हरमीत सिंह लेक्चरर पालिटिकल साइंस, बाबा सोहन सिंह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भकना कलां को बेस्ट टीचर का अवार्ड से सम्मानित किया, जिसमें उन्हें एक लाख रुपये की राशि व प्रशंसा पत्र दिया गया है। दूसरे नंबर पर प्रेरणा खन्ना स्पेशल एजूकेशन स्प्रिंग डेल सीनियर सेकेंडरी स्कूल को प्रशंसा पत्र व 25 हजार रुपये की राशि के साथ-साथ सुनिदर पाल सिंह ईटीटी अध्यापक सरकारी एलिमेंट्री स्मार्ट स्कूल मुरादपुर नरियाल को 15 हजार रुपये व प्रशंसा पत्र के साथ नवाजा गया। शार्टलिस्ट किए गए अन्य अध्यापक दीपक कुमार, अमनिदरजीत सिंह कोहली, गुनीत अरोड़ा, अमिता शिगारी को भी शाल व प्रशंसा पत्र से सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि इस अवार्ड का आयोजन डा. निर्मलजीत कौर संधू, डा. गुरजीत कौर, डा. बिदु शर्मा, डा. मनिदर कौर, राजविदर कौर व डा. अवनीत की योग्य अगुआई में किया गया।

chat bot
आपका साथी