अस्थायी अध्यापकों ने कचहरी चौक में कैप्टन का फूंका पुतला

संवाद सहयोगी, अमृतसर : कच्चे अध्यापक यूनियन के सैकड़ों सदस्यों ने शुक्रवार को कचहरी चौक में पंजाब के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 02 Jul 2021 06:42 PM (IST) Updated:Fri, 02 Jul 2021 06:42 PM (IST)
अस्थायी अध्यापकों ने कचहरी चौक में कैप्टन का फूंका पुतला
अस्थायी अध्यापकों ने कचहरी चौक में कैप्टन का फूंका पुतला

संवाद सहयोगी, अमृतसर : कच्चे अध्यापक यूनियन के सैकड़ों सदस्यों ने शुक्रवार को कचहरी चौक में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह का पुतला फूंका। पुतला फूंकने के बाद भी कच्चे अध्यापकों का गुस्सा थमा नहीं, उन्होंने कैप्टन के पुतले को ठोकरें मार कर अपनी भड़ास निकाली।

कच्चे अध्यापक यूनियन महिला नेत्री रजनी, रितु शर्मा, रंजीत सिंह राणा रइया, गुरसेवक सिंह, अवतार सिंह, कीर्ति, शमशेर सिंह, जसविदर सिंह, अरविदर कौर, गुरजीत कौर, सतनाम सिंह, कैप्टन सिंह, विमलजीत सिंह, संदीप सिंह, राजिदर सिंह, निशान सिंह, मंदीप कौर, हरजिदर सिंह, ओंकार सिंह, बलजीत कौर, किरण, रजवंत कौर व डीटीएफ नेता गुरबिदर सिंह खैहरा ने कहा कि सरकार की दोगली नीति से वह परेशान हो गए है। पिछले 16 साल से वह सरकारी स्कूलों में अपनी सेवाएं दे रहे है। उनकी शानदार सेवाओं के कारण ही पंजाब प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में पहले नंबर पर आया है। लेकिन कैप्टन सरकार एहसानफरमोश हो गई है। उनको पक्का करने के बजाय उनसे राजनीति की जा रही है। मोहाली में उनके अध्यापक नेता तीखी दोपहर में धरने पर बैठे हुए है। लेकिन सरकार हमारी मांगों को मानने की बजाय टालमटोल की रणनीति पर काम कर रही है। इसे सहन नहीं किया जाएगा। हमारी एक ही मांग है कि रेगुलर कर उन्हें उचित मेहनताना दिया जाए।

chat bot
आपका साथी