एक हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर गुरुनगरी पहुंचे 35 साइक्लिस्ट

उम्मीद 1000 साइक्लोथॉन का समापन मंगलवार को आइआइएम अमृतसर परिसर में हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 12:52 AM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 12:52 AM (IST)
एक हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर गुरुनगरी पहुंचे 35 साइक्लिस्ट
एक हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर गुरुनगरी पहुंचे 35 साइक्लिस्ट

जागरण संवाददाता, अमृतसर : 10 नवंबर 2019 को उदयपुर से शुरू हुई 'उम्मीद 1000 साइक्लोथॉन' का समापन मंगलवार को आइआइएम अमृतसर परिसर में हुआ। 35 साइक्लिस्ट 1000 किलोमीटर का सफर कर यहां पहुंचे। राजस्थान, हरियाणा और पंजाब के विभिन्न शहरों में बेटी बचाने व पढ़ाने का संदेश दिया।

इस दौरान फिल्म अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, विश्ववीर आहूजा (मैनेजिग डायरेक्टर और सीईओ आरबीएल बैंक), प्रो. अमित गुप्ता (आइआइएम अमृतसर) भी शामिल हुए। आरबीएल बैंक की ओर से आयोजित समारोह में अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने कहा कि यह सराहनीय प्रयास है। पिछले छह सालों से यह काम जारी है ताकि बेटी पढ़ाओ और बेटी बचाओ की जागरूकता फैलाइ जा सके। इस तहत करीब छह करोड़ रुपये बेटियों को पढ़ाने के लिए जुटाए गए हैं। उनका भी सपना था कि वह इसमें शामिल हों। इसी कारण वह आज यहां आई हैं। इस अभियान में हरियाणा पुलिस और पंजाब पुलिस का भी काफी सहयोग मिला।

chat bot
आपका साथी