मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. शिवचरण का सस्पेंशन रद

मेडिकल शिक्षा एवं खोज विभाग ने सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. शिवचरण को बहाल कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:37 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:07 AM (IST)
मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. शिवचरण का सस्पेंशन रद
मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. शिवचरण का सस्पेंशन रद

जागरण संवाददाता, अमृतसर: मेडिकल शिक्षा एवं खोज विभाग ने सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर के मेडिसिन विभाग के प्रोफेसर डॉ. शिवचरण को बहाल कर दिया है। डॉ. शिवचरण को 10 जुलाई को सस्पेंड कर दिया गया था। उन्हें डेंटल कॉलेज में रिपोर्ट करने को कहा गया था। शनिवार को विभाग के सचिव डीके तिवारी ने आदेश जारी कर उनकी पुनर्बहाली कर दी है। डॉ. शिवचरण ने मेडिकल कॉलेज में ज्वाइन भी कर लिया।

दरअसल, मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के महत्वपूर्ण पद पर एकमात्र प्रोफेसर डॉ. रमन शर्मा हैं। डॉ. रमन शर्मा 30 सितंबर को सेवामुक्त हो रहे हैं। ऐसे में डॉ. शिवचरण की बहाली जरूरी थी। डॉ. शिवचरण ने ही मई माह में खरीदी गई 43.41 लाख रुपये की पीपीई किट्स के घोटाले की आवाज उठाई थी। ऐसे में विभाग ने डॉ. शिवचरण का स्थानांतरण सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला किया था। इस पर वह हाईकोर्ट की शरण में चले गए थे। तर्क दिया कि यह उनके सेवाकाल का अंतिम वर्ष है। नियमानुसार उन्हें स्थानांतरित नहीं किया जा सकता। ऐसे में हाईकोर्ट ने उन्हें स्टे ऑर्डर दिया। विभाग ने इस स्टे ऑर्डर पर तो कुछ नहीं कर सकता था, लेकिन डॉ. शिवचरण को सस्पेंड कर डेंटल कॉलेज अमृतसर में रिपोर्ट करने का आदेश जारी कर दिया। डॉ. शिवचरण तब से डेंटल कॉलेज में ही थे।

chat bot
आपका साथी