लोक विरोधी नीतियों से युवाओं का भविष्य हुआ धुंधला: तुड़

। शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के प्रदेश कमेटी के सदस्य सुलखण सिंह तुड़ ने कहा कि केंद्र और पंजाब सरकार की लोक विरोधी नीतियों के कारण युवाओं का भविष्य धुंधला नजर आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:34 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 05:07 AM (IST)
लोक विरोधी नीतियों से युवाओं  का भविष्य हुआ धुंधला: तुड़
लोक विरोधी नीतियों से युवाओं का भविष्य हुआ धुंधला: तुड़

संसू, खडूर साहिब : शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के प्रदेश कमेटी के सदस्य सुलखण सिंह तुड़ ने कहा कि केंद्र और पंजाब सरकार की लोक विरोधी नीतियों के कारण युवाओं का भविष्य धुंधला नजर आ रहा है।

तुड़ ने कहा कि यह सरकारें चुनाव दौरान युवाओं से बड़े-बड़े वादे करती हैं, लेकिन सत्ता पर काबिज होते ही वादे भुला दिए जाते हैं। जिससे बेरोजगार युवा नौकरी के लिए विदेश चले जाते हैं कई नशे की भेंट चढ़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह मोदी सरकार ने प्रदेश की किसानी को बर्बाद करने लिए जो तीन कृषि विधेयक लाए हैं, जिसका किसान संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं और 25 सितंबर को पंजाब बंद का आह्ववान किया गया है। इसमें शहीद भगत सिंह नौजवान सभा द्वारा शमूलियत की जाएगी।

इस मौके पर गुरसेवक सिंह सेवा, प्रताप सिंह तुड़, डॉ. उपकार सिंह लाडी, हरकंवल सिंह, अजयदीप सिंह, सुखपाल सिंह, हरमीत सिंह, हरविंदर सिंह, आकाशदीप सिंह, मंजीत सिंह, युगराज सिंह, अर्शदीप सिंह, अनमोल सिंह, गुरपाल सिंह, सतनाम सिंह, जर्मन सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी