40 मिनट में एक किलोमीटर के रोड शो में 38 दुकानों पर गए सुखबीर, खुद लोगों का मोबाइल पकड़ ली सेल्फी

शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल का अमृतसर के विभिन्न विधानसभा हलकों पर फोकस जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 03:00 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 03:00 AM (IST)
40 मिनट में एक किलोमीटर के रोड शो में 38 दुकानों पर गए सुखबीर, खुद लोगों का मोबाइल पकड़ ली सेल्फी
40 मिनट में एक किलोमीटर के रोड शो में 38 दुकानों पर गए सुखबीर, खुद लोगों का मोबाइल पकड़ ली सेल्फी

विपिन कुमार राणा, अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल का अमृतसर के विभिन्न विधानसभा हलकों पर फोकस जारी है। मंगलवार को गुरुनगरी पहुंचे सुखबीर ने विधानसभा हलका पश्चिमी के पुतलीघर में रोड शो किया। पुतलीघर चौक से आरएम रिसोर्ट तक के एक किलोमीटर तक के रोड शो में उन्होंने 38 दुकानों पर दस्तक देकर लोगों का साथ मांगा। 40 मिनट के रोड शो को यूथ अकाली दल के प्रधान किरणप्रीत सिंह मोनू की टीम ने लीड किया और ढोल के साथ व पुष्पवर्षा से जगह-जगह सुखबीर का स्वागत हुआ। वहीं सुखबीर के साथ कई लोगों ने सेल्फी ली। सुखबीर ने खुद उनका मोबाइल लिया और फिर फोटो खींची।

पूर्व पार्षद राजकुमार जौली की अध्यक्षता में हुई रैली में सुखबीर ने कहा कि लोग भ्रमित न हों और इस बार अकाली दल-बसपा का ही साथ दें। पांच साल पहले ही पंजाब का बहुत नुकसान हो गया है। आज तक लोगों को जो सुविधाएं मिली हैं, वह पूर्व की बादल सरकार द्वारा ही दी गई हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में सरकार बनने पर 25 हजार की आबादी पर पांच हजार बच्चों की क्षमता वाला सरकारी स्कूल दिया जाएगा और बेघरों के लिए हर साल चार हजार घर हर विधानसभा हलके में बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि लोगों की शिकायतें मिल रही हैं कि पश्चिमी हलके में कांग्रेसी लोगों से धक्का कर रहे है। उन पर नाजायज पर्चे करवा रहे हैं और नीले कार्ड धारकों के कार्ड रद करवाए जा रहे हैं। सरकार बनने पर पर्चे रद होंगे और कैंप लगाकर लोगों के दोबारा नीले कार्ड बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े चार सालों में कांग्रेस ने पंजाब को गुंडागर्दी और महंगाई के अलावा कुछ नहीं दिया। स्पेशल ट्रांसपोर्ट पालिसी बनाई जाएगी

अमृतसर गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के प्रधान अवतार सिंह ट्रकांवाला और वाइस प्रेसिडेंट जगदीश कुमार की अध्यक्षता में सुखबीर बादल ने ट्रांसपोर्टरों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने कहा कि सरकार आने पर स्पेशल ट्रांसपोर्ट पालिसी बनाई जाएगी और ट्रांसपोर्टरों का वेलफेयर बोर्ड भी बनाया जाएगा। इसमें बस से लेकर स्कूटर तक किसी को कोई भी परेशानी आएगी, तो वह बोर्ड देखेगा। आजकल वह लोग टीवी पर और इंटरनेट मीडिया पर देख रहे हैं कि कोई भी डीटीओ आकर किसी की भी को बस रोक रहा है। शिअद ने सत्ता में आने से पहले ही एक सिस्टम तैयार कर लिया है। एक स्टिकर सिस्टम तैयार किया जाएगा जिसमें एक साल तक कोई भी आपकी गाड़ी को नहीं रोक सकेगा। उस स्टिकर में सारा डाटा डीटीओ डिपार्टमेंट को उपलब्ध करवा दिया जाएगा। मिनी बसों के लिए एक अलग से ढांचा तैयार किया जाएगा वह ढांचा वेलफेयर बोर्ड के अधीन होगा जिसमें रजिस्टर ट्रांसपोर्टरों की 10 लाख तक की इंश्योरेंस करवाई जाएगी। ये नेता रहे समारोहों में हाजिर

इस मौके पर विधानसभा हलका पश्चिमी के प्रत्याशी दलबीर सिंह वेरका, दक्षिणी हलके के प्रत्याशी तलबीर सिंह गिल, शहरी प्रधान गुरप्रताप सिंह टिक्का, रविकरण सिंह काहलो, यूथ अकाली दल के प्रधान एडवोकेट किरणप्रीत सिंह मोनू, विकास छोटू, एसजीपीसी सदस्य राजिदर मेहता, गुरलाल संधू, विकास शर्मा, दीप कमल, अमरजीत सिंह, दिलबाग सिंह, रवेल सिंह भुल्लर, सरपंच अजैब सिंह, पूर्व पार्षद सुरेंद्र सुल्तानविड, दलजीत सिंह चाहल, गुरिदर सिंह ट्रकांवाला, पूर्व पार्षद शमशेर सिंह शेरा भी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी