सुखबीर बादल ने साधा निशाना, बोले-कांग्रेस की अंदरुनी सत्ता के खेल का शिकार हो रहा शहर

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने एलान किया कि अगर 2022 में सत्ता में आए तो व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूरे शहर की दीवारों को हेरिटेज लुक दी जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 12:00 AM (IST)
सुखबीर बादल ने साधा निशाना, बोले-कांग्रेस की अंदरुनी सत्ता के खेल का शिकार हो रहा शहर
सुखबीर बादल ने साधा निशाना, बोले-कांग्रेस की अंदरुनी सत्ता के खेल का शिकार हो रहा शहर

जागरण संवाददाता, अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने एलान किया कि अगर 2022 में सत्ता में आए तो व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूरे शहर की दीवारों को हेरिटेज लुक दी जाएगी। सुखबीर आने वाले विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान के तहत अमृतसर साउथ विधानसभा क्षेत्र के गुरुद्वारा अटारी साहिब में आयोजित जन सभा को संबोधित कर रहे थे।

सुखबीर ने कहा कि शहर में पर्यटन को बढ़ावा देना प्राथमिकता होगी। हम न केवल शहर की दीवारों को सुशोभित करेंगे बल्कि कांग्रेस के कार्यकाल के दौरान अधूरे बुनियादी ढांचा प्रोजेक्टों को भी दोबारा शुरू करेंगे। इससे पहले वह श्री हरिमंदिर साहिब औरर शिवाला भाग भाइयां में माथा टेकने के लिए भी गए। सोमवार को सुखबीर ने अमृतसर नार्थ और साउथ विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत की। सुखबीर ने कहा कि अकाली दल के नेतृत्व वाली सरकार ने 'अपना पिड' और 'पार्टिशियन म्यूजियम' जैसे अन्य पर्यटन क्षेत्र बनाने के अलावा हेरिटेज वाक को विकसित करके अमृतसर को एक प्रमुख पर्यटन क्षेत्र बनाया था। यह देखकर दुख हो रहा है कि इन प्रोजेक्टों की तरफ वर्तमान कांग्रेस ने ध्यान नहीं दिया। यह शहर कांग्रेस की अंदरुनी सत्ता के खेल का शिकार हो गया। पांच साल में अमृतसर में कोई बड़ी विकास परियोजना शुरू नहीं की गई है। सरकार की लापरवाही के कारण पैदा हुए बिजली संकट का दंश अब पंजाबियों को सहना पड़ रहा है। जिन लोगों ने अकाली दल सरकार की ओर से किए गए बिजली समझौतों (पीपीए) पर आपत्ति जताई थी, उन्हें अब पंजाब के लोगों को इस नाकामी के पीछे की वजह बतानी चाहिए। उद्योग सहित सभी क्षेत्रों में पंजाबियों को छह घंटे से अधिक बिजली कटौती का सामना करना पड़ रहा है। सुल्तानविड व साउथ क्षेत्र को संवारेंगे

अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों की शिकायतें सुनने के बाद सुखबीर ने कहा कि सरकार आने पर राज्य में फिर से विकास शुरू करना, शांति व सांप्रदायिक सदभाव सुनिश्चित करना उनका लक्ष्य है। सुल्तानविड व साउथ क्षेत्र को संवारेंगे और यहां विशाल स्टेडियम बनाया जाएगा। उपमुख्यमंत्री बोले, सिद्धू नौटंकी मास्टर, मौन व्रत रखना है तो चार माह रखें

नवजोत सिद्धू के मौन व्रत पर बैठने की घोषणा के बारे में उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि सिद्धू पहले पार्टी में अपनी वर्तमान स्थिति को स्पष्ट करें। वह नौटंकी मास्टर हैं। मैं सिद्धू से अपील करना चाहता हूं कि अगर वह वास्तव में राज्य के लिए कुछ करने की इच्छा रखते हैं तो वह चार महीने तक इस मौन व्रत को जारी रखें। यह लखीमपुर खीरी में पिछले विरोध की तरह नहीं होना चाहिए जिसमें रात का पूरा खाना खाकर भूख हड़ताल की तथा सुबह नाश्ते से पहले तोड़ दिया था। इस दौरान उनके साथ अनिल जोशी, गुरप्रताप सिंह टिक्का, तलबीर सिंह गिल भी मौजूद थे। मेडिकल एसोसिएशन और सुनार एसोसिएशनों के प्रतिनिधियों ने भी सुखबीर से बातचीत की। सुखबीर का विरोध करने पहुंचे किसान, पुलिस ने सभा स्थल से पीछे ही रोका

अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल देर शाम अमृतसर साउथ विधानसभा क्षेत्र में नामधारी कंडा के पास आयोजित जनसभा में पहुंचे। इस दौरान उनका विरोध करने के लिए किसान संघर्ष कमेटी के कार्यकर्ता सोनू महाला के नेतृत्व में पहुंच गए, परंतु पुलिस की ओर से जनसभा के आसपास किए गए सुरक्षा प्रबंधों के कारण किसान जनसभा स्थल पर पहुंच नहीं पाए और उनको पीछे ही रोक लिया गया। किसानों के विरोध की सूचना पहले ही मिलने के कारण सुखबीर भी दूसरे रास्ते से सभा स्थल पर पहुंचे और बहुत कम समय में जनसभा को संबोधित करके चले गए। किसान संघर्ष कमेटी के कार्यकर्ता वहां कुछ समय तक अकाली दल के खिलाफ नारेबाजी करते रहे।

chat bot
आपका साथी