विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए प्रतियोगिताएं जरूरी : डा. महल सिंह

खालसा कालेज के गणित विभाग ने इंटर कालेज मैथ फेस्ट 2021 का आयोजित करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 07:27 PM (IST)
विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए प्रतियोगिताएं जरूरी : डा. महल सिंह
विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए प्रतियोगिताएं जरूरी : डा. महल सिंह

जागरण संवाददाता, अमृतसर : खालसा कालेज के गणित विभाग ने इंटर कालेज मैथ फेस्ट 2021 का आयोजित करवाया। कालेज के प्रिसिपल डा. महल सिंह के सहयोग से आयोजित फेस्टिवल में 25 कालेजों के लगभग 300 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विभिन्न कालेजों से आए विद्यार्थियों व अध्यापकों का स्वागत करते हुए प्रिसिपल डा. महल सिंह ने कहा कि ऐसे मुकाबले विद्यार्थियों के सर्वपक्षीय विकास के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने गणित विभाग के मुखियों व समूचे स्टाफ की ऐसे मैथ फेस्ट करवाने पर प्रशंसा की व भविष्य में भी ऐसे प्रोग्राम करवाने के लिए उत्साहित किया। मुकाबलों के लिए जज की भूमिका पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (पीटीयू) के गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. आशीष अरोड़ा ने निभाई। जबकि राजविदर कौर डीसी स्टेटटेक्सिस अमृतसर मुख्य मेहमान के रूप में पहुंचे। प्रि. डा. महल सिंह ने मुकाबलों में विजेता विद्यार्थियों को राजविदर कौर के साथ संयुक्त तौर पर ट्राफियां व मेडल देकर सम्मानित किया। विभागाध्यक्षा राजविदर कौर ने कहा कि वह पढ़ाई के साथ साथ अपनी शख्सियत निर्माण के लिए अलग अलग मुकाबलों में जरूर हिस्सा लिया करें। इस मौके पर प्रो. दविदर सिंह, डा. हरविदर कौर, प्रो. सुरजीत कौर, प्रो. मेहताब कौर, प्रो. संजीत अमृता कौर, प्रो. नवजोध सिंह, आंचल शर्मा, डा. गगनदीप सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी