हर जीव के लिए पानी जरूरी, इसका सदुपयोग करें: मेयर

श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल मेन ब्रांच में यूनेस्को क्लब आफ इंडिया की तरफ से सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 06:43 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 06:43 PM (IST)
हर जीव के लिए पानी जरूरी, इसका सदुपयोग करें: मेयर
हर जीव के लिए पानी जरूरी, इसका सदुपयोग करें: मेयर

संवाद सहयोगी, अमृतसर: श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल मेन ब्रांच में यूनेस्को क्लब आफ इंडिया की तरफ से सेमिनार करवाया गया। इसमें मेयर करमजीत सिंह रिटू मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे। उनका स्वागत चीफ खालसा दीवान के प्रधान निर्मल सिंह, सविदर सिंह कत्थूनंगल आनरेरी सेक्रेटरी व प्रिसिपल डा. धर्मवीर सिंह ने किया।

इस दौरान विद्यिार्थियों ने सांस्कृतिक प्रोग्राम पेश किया और यूनेस्को क्लब आफ इंडिया की तरफ से पानी बचाओ-जिदगी बचाओ का प्रोग्राम भी पेश किया। मेयर करमजीत सिंह रिटू ने विद्यार्थियों को अच्छे अंक प्राप्त करने संबंधी प्रमाणपत्र और सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। रिटू ने कहा कि यूनेस्को क्लब आफ इंडिया की तरफ से पानी बचाओ-जिदगी बचाओ के अंतर्गत जो संदेश श्री गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल के विद्यिार्थियों ने दिया है, काफी प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि धरती पर रह रहे हर जीव के लिए पानी अत्यंत जरूरी है, इसलिए हमें पानी का सदुपयोग करना चाहिए। मेयर ने कहा कि भूजलस्तर दिनोंदिन कम हो रहा है। उसके लिए हम सबको मिलकर पानी को बर्बाद होने से बचाने और इसके सदुपयोग के लिए प्रयास करना चाहिए। रिटू ने आगे कहा कि विद्यिार्थियों को अपनी मंजिल पाने के लिए इरादे बुलंद रखने होंगे, तभी वे अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर सकते हैं।

इस मौके पर सीके प्रधान निर्मल सिंह, सविदर सिंह कत्थूनंगल व डा. धर्मवीर सिंह ने रिटू को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके हरी सिंह मैंबर इंचार्ज, जसपाल सिंह ढिल्लों, सुखजिंदर सिंह प्रिस मैंबर इंचार्ज, एसएस छीना, मनप्रीत सिंह जस्सी, योगेश कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी