माता चरण कौर फायर कालेज के विद्यार्थियों ने सीखे आग बुझाने के तरीके

विद्यार्थियों ने नई दिल्ली में इंटरनेशनल फायर कांफ्रेंस में भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 08:16 PM (IST)
माता चरण कौर फायर कालेज के विद्यार्थियों ने सीखे आग बुझाने के तरीके
माता चरण कौर फायर कालेज के विद्यार्थियों ने सीखे आग बुझाने के तरीके

जागरण संवाददाता, अमृतसर: माता चरण कौर फायर कालेज की चेयरपर्सन सुखविदर कौर संधू के साथ-साथ मैनेजिग डायरेक्टर (एमडी) डा. रंजीत सिंह के आदेश के मुताबिक उनके विद्यार्थियों ने नई दिल्ली में इंटरनेशनल फायर कांफ्रेंस में भाग लिया। वहां पर बच्चों ने फायरमैन फायर एंड सेफ्टी की बारीकियों के विषय में जानकारी हासिल की।

कालेज के प्रिसिपल व पूर्व फायर अधिकारी सादिक मसीह ने बताया कि फायर टेंडर फायर पंप व बहुत सारी नई टेक्नोलाजी संबंधी यूनाइटेड किगडम (यूके) से यूएस चिल्लर ने विद्यार्थियों को मुकम्मल जानकारी मुहैया करवाई है। कालेज प्रबंधन समय समय पर फायर अवेयरनेस प्रोग्राम आयोजित करवाता है, जिसमें फायर एंड सेफ्टी अवेयरनेस के तहत लोगों को जागरूक किया जाता है, ताकि अचानक होने वाली आगजनी की घटनाओं से होने वाले नुकसान से बचा जा सके। इस मौके पर फायर ट्रेनिग अधिकारी सुखदेव सिंह, विशालदीप सिंह, राजपाल सिंह, रविदर सिंह, जनक सिंह, जश्नदीप सिंह, अकाशदीप सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी