कोरोना काल में सरकारी प्राइमरी स्कूल में बढ़ी बच्चों की संख्या

कोरोना के कारण खराब वित्तीय हालात से जूझ रहे अभिभावकों का रुख सरकारी स्मार्ट स्कूलों की ओर मुड़ गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 04:45 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 04:45 AM (IST)
कोरोना काल में सरकारी प्राइमरी स्कूल में बढ़ी बच्चों की संख्या
कोरोना काल में सरकारी प्राइमरी स्कूल में बढ़ी बच्चों की संख्या

अखिलेश सिंह यादव, अमृतसर : कोरोना के कारण खराब वित्तीय हालात से जूझ रहे अभिभावकों का रुख सरकारी स्मार्ट स्कूलों की ओर मुड़ गया है। पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग के प्रयास से सरकारी स्कूल निजी स्कूलों से अब कमतर नहीं रहे हैं। प्राइमरी स्कूलों में तो प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू हो गई हैं। वहीं प्री-प्राइमरी कक्षा में आने वाले विद्यार्थियों के लिए झूले और आकर्षक दीवारे अभिभावकों के साथ-साथ बच्चों को भी लुभाने में कामयाब रही हैं। एक अप्रैल से शुरू हुए दाखिले ने 17 दिन में ही रिकार्ड आंकड़ा छू लिया है। दाखिला मुहिम दो माह तक चलने की उम्मीद है।

सरकारी एलिमेंट्री विभाग ने रिकार्ड बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिल कर लिया है। इसके लिए बाकायदा एडमिशन ड्राइव शुरू की गई है। अभिभावकों के समक्ष नुक्कड़ नाटक करवाए जा रहे हैं और सरकारी स्कूलों में दाखिले के बाद विद्यार्थियों को मिलने वाली सुविधाएं बताने में चूक नहीं की जा रही हैं। इसका प्रमाण सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों की बढ़ी गिनती से मिलता है। पिछले साल वर्ष 2020-21 में कुल विद्यार्थियों की गिनती प्री-प्राइमरी के विद्यार्थियों को मिला कर 1 लाख 1554 थी। 17 दिन से चल रही मिशन शत-प्रतिशत मुहिम के तहत इस आंकड़े को छूने में शिक्षा विभाग महज 9 हजार 572 से पीछे है। इसे आगामी सप्ताह पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है।

अमृतसर टू ब्लाक के सरकारी स्कूलों में सर्वाधिक संख्या में विद्यार्थी शामिल हुए है। पहली से पांचवीं कक्षा तक कुल 10286 विद्यार्थी सरकारी स्कूलों में दाखिल हुए है। इससे यह ब्लाक जिले में अव्वल रहा है। बीईओ चंद्र प्रकाश शर्मा ने ब्लाक अमृतसर टू के अध्यापकों की कड़ी मेहनत का नतीजा बताया है। प्री-प्राइमरी सेक्शन में दाखिल हुए विद्यार्थियों की गिनती के मामले में वेरका ब्लाक पहले नंबर पर है। उसने कुल 1966 विद्यार्थी दाखिल किए हैं। वेरका ब्लाक कुल 9726 विद्यार्थियों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं अमृतसर टू ब्लाक प्री-प्राइमरी सेक्शन में दाखिल हुए 1889 विद्यार्थियों की गिनती के साथ दूसरे स्थान पर आया है। बाक्स

प्री-प्राइमरी में दाखिल विद्यार्थियों की कुल गिनती 17 अप्रैल तक कुल विद्यार्थी

स्कूल प्री-प्राइमरी प्राइमरी

अजनाला-1 668 3491

अजनाला-2 930 5690

अमृतसर-1 1278 8485

अमृतसर-2 1619 9767

अमृतसर-3 1224 6091

अमृतसर-4 1505 8179

चुगावां-1 910 5068

चुगावां-2 921 5873

जंडियाला गुरु 1079 5866

मजीठा-1 1014 4867

मजीठा-2 639 3053

रइया-1 772 4739

रइया-2 874 3975

तरसिक्का 549 2830

वेरका 1771 9360

कुल 15753 87334

chat bot
आपका साथी