सरूप रानी राजकीय महिला महाविद्यालय में लगवाया टीकाकरण कैंप

सरूप रानी राजकीय महिला महाविद्यालय में शनिवार को कोविड टीका करण कैंप आयोजित करवाया गया। कालेज की प्रिसिपल ज्योति बाला के निर्देशन में आयोजित कैंप में स्वास्थ्य विभाग अमृतसर की टीम ने लगभग 200 विद्यार्थियों को कोविड शील्ड टीके की डोज लगाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 11:46 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 11:46 PM (IST)
सरूप रानी राजकीय महिला महाविद्यालय में लगवाया टीकाकरण कैंप
सरूप रानी राजकीय महिला महाविद्यालय में लगवाया टीकाकरण कैंप

जागरण संवाददाता, अमृतसर : सरूप रानी राजकीय महिला महाविद्यालय में शनिवार को कोविड टीका करण कैंप आयोजित करवाया गया। कालेज की प्रिसिपल ज्योति बाला के निर्देशन में आयोजित कैंप में स्वास्थ्य विभाग अमृतसर की टीम ने लगभग 200 विद्यार्थियों को कोविड शील्ड टीके की डोज लगाई गई।

कैंप की इंचार्ज डा. वंदना बजाज व मंजीत मिनहास के कुशल नेतृत्व में विद्यार्थियों को कोविड शील्ड की डोज का पहला व दूसरा टीका लगाया गया। प्रि. ज्योति बाला ने बताया कि उक्त कैंप का लक्ष्य कालेज की विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की बेहतरी है, महामारी के मुश्किल समय में टीका लगवाना बेहद आवश्यक है, ताकि हम कोरोना की बीमारी से सुरक्षित रह सकें। इस मौके पर बलजीत कौर, डा. खुशपाल संधू, डा. कुसुम देवगन, डा. सुरिदर कौर व डा. परमिदर कौर आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी