विद्यार्थियों ने गुरबाणी कंठ व कविता गायन में अर्जित की उपलब्धि

27 और 28 नवंबर को रंजीत अखाड़ा दमदमी टकसाल वेलफेयर सोसायटी वडाला ग्रंथियां बटाला वालों की तरफ से बच्चों का कीर्तन गायन गुरबाणी कंठ कविता गायन और दस्तार के मुकाबले करवाए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 08:48 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 08:48 PM (IST)
विद्यार्थियों ने गुरबाणी कंठ व कविता गायन में अर्जित की उपलब्धि
विद्यार्थियों ने गुरबाणी कंठ व कविता गायन में अर्जित की उपलब्धि

संवाद सहयोगी, अमृतसर : 27 और 28 नवंबर को रंजीत अखाड़ा दमदमी टकसाल वेलफेयर सोसायटी वडाला ग्रंथियां बटाला वालों की तरफ से बच्चों का कीर्तन गायन, गुरबाणी कंठ, कविता गायन और दस्तार के मुकाबले करवाए गए। इन मुकाबलों में श्री गुरु हरकृष्ण सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल जीटी रोड की कक्षा चार की छात्रा गुरकीरत कौर ने गुरबाणी कंठ मुकाबलों में दूसरा और कविता प्रतियोगिता में तीसरा इनाम प्राप्त किया। इन मुकाबलों में 14 वर्ष तक के बच्चों ने हिस्सा लिया। इसी स्कूल के प्रथम डी के विद्यार्थी वीरजोत सिंह ने सात वर्ष तक के बच्चों के गुरबाणी कंठ मुकाबले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। चीफ खालसा दीवान के प्रधान निर्मल सिंह और प्रो. हरी सिंह ने छात्राओं को बधाई दी। प्रधानाचार्य/शिक्षा निर्देशक डा. धर्मवीर सिंह ने बच्ची गुरकीरत कौर को शाबाश दी और बाकी बच्चों को उससे प्रेरणा लेने के लिए कहा। मुख्य अध्यापिका रविदर कौर नरूला ने भी छात्राओं को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी