2.4 एमएम बारिश के साथ चली तेज हवा, 33.5 दर्ज हुआ तापमान

पिछले कई दिनों से मौसम में आए बदलाव का नजारा बुधवार को भी देखने को मिला। बुधवार को आसमान में छाए बादल जमकर बरसे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 May 2021 07:31 PM (IST) Updated:Wed, 12 May 2021 07:31 PM (IST)
2.4 एमएम बारिश के साथ चली तेज हवा, 33.5 दर्ज हुआ तापमान
2.4 एमएम बारिश के साथ चली तेज हवा, 33.5 दर्ज हुआ तापमान

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

पिछले कई दिनों से मौसम में आए बदलाव का नजारा बुधवार को भी देखने को मिला। बुधवार को आसमान में छाए बादल जमकर बरसे। साथ ही तेज ठंडी हवा भी चली। इससे मौसम पूरी तरह से ठंडा हो गया और लोग भी इसका आनंद लेते हुए दिखाई दिए। मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिक्तम तापमान 33.5 डिग्री और मिनीमम 20.8 डिग्री दर्ज किया गया। इसके अलावा 18 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलती रही। इसके साथ ही 2.4 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की माने तो रात के समय और अगले दो-तीन दिनों तक अभी मौसम इसी तरह खुशगवार बना रहने की संभावना है। साथ ही तेज हवा और हल्की बारिश भी होती रहेगी। इसके अलावा रविवार को बारिश होने व हवा चलने के कारण कई इलाकों को बिजली भी गुल हो गई। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मगर थोड़ी देर के बाद बिजली विभाग की ओर से सप्लाई को दुरूस्त कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी