जरूरतमंद लोगों को स्टेशनरी व राशन वितरित किया

माता चरण कौर सोसायटी के प्रेसीडेंट डा. रंजीत सिंह ने शनिवार को आल इंडिया पिगलवाड़ा सोसायटी के स्कूल में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरित की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 05:25 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 05:25 PM (IST)
जरूरतमंद लोगों को स्टेशनरी व राशन वितरित किया
जरूरतमंद लोगों को स्टेशनरी व राशन वितरित किया

जागरण संवाददाता, अमृतसर : माता चरण कौर सोसायटी के प्रेसीडेंट डा. रंजीत सिंह ने शनिवार को आल इंडिया पिगलवाड़ा सोसायटी के स्कूल में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरित की। इसके साथ ही जीटी रोड स्थित सोसायटी के कार्यालय में जरूरतमंद लोगों को राशन वितरित किया। सोसायटी के प्रेसीडेंट डा. रंजीत सिंह ने कहा कि सोसायटी की संस्थापक उनकी माता चरण कौर की आज डेथ एनिवर्सरी है। इसके तहत उनकी याद में छोटा सा प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि उनकी माता चरण कौर कम पढ़ी लिखी थीं और न ही ज्यादा अमीर थीं। मगर वह सोचती थीं कि कोई भी अनपढ़ और बेरोजगार नहीं होना चाहिए। उनकी प्रेरणा की वजह से ही वर्तमान समय में माता चरण कौर सोसायटी अच्छा काम कर रही है और सोसायटी लगभग 25 साल पुरानी है। इसमें बच्चों को मुफ्त पढ़ाकर पैरामेडिकल कोर्स, फायर कोर्स, हेल्थ एंड सैनिटेशन कोर्स व एजुकेशन कोर्स करवाना है। इसके अलावा मु्फ्त मेडिकल चैकअप कैंप टीबी, कैंसर और बच्चों के साथ-साथ बुजुर्गों की सेहत संभाल और फ्री ब्यूटी पार्लर कोर्स सिलाई कढ़ाई, मुफ्त एजुकेशन, किताबें, स्कूल बैग, बूट और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ को प्रफुल्लित करना है। इस मौके पर सोसायटी की चेयरमैन सुखविदर कौर संधू, कोमलप्रीत कौर, सुखदेव सिंह, सतीश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी