स्टेट अवार्डी अध्यापक बोले, सम्मान से हौसला बढ़ा, शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करेंगे सेवाएं

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की ओर से रविवार को शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की सरपरस्ती में वर्चुअल राज्य स्तरीय समारोह करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Sep 2021 03:00 AM (IST) Updated:Mon, 06 Sep 2021 03:00 AM (IST)
स्टेट अवार्डी अध्यापक बोले, सम्मान से हौसला बढ़ा, शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करेंगे सेवाएं
स्टेट अवार्डी अध्यापक बोले, सम्मान से हौसला बढ़ा, शिक्षा के क्षेत्र में और बेहतर करेंगे सेवाएं

जागरण संवाददाता, अमृतसर: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (पीएसईबी) की ओर से रविवार को शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह की सरपरस्ती में वर्चुअल राज्य स्तरीय समारोह करवाया गया। इसमें पुरस्कार वितरण समारोह में शिक्षा व लोक निर्माण मंत्री विजयइंद्र सिगला ने जिले के चार शिक्षकों सहित विभिन्न जिलों के 80 अध्यापकों को सम्मानित किया।

कार्यक्रम का हिस्सा बनें एसडीएम राजेश शर्मा, डीईओ सतिदर बीर सिंह, सुशील तुली के साथ-साथ डिप्टी डीईओ हरभगवंत सिंह व रेखा महाजन ने संयुक्त रूप में स्टेट अध्यापक अवार्ड के लिए चयनित हुए अध्यापकों को सम्मानित किया। उनमें सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल चविडा कलां से हेड मास्टर नरिदर सिंह, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल तलवंडी दसौंदा सिंह से प्रिसिपल गुरिदर कौर, सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल रोड से पंजाबी लेक्चरर आदर्श शर्मा व सरकारी हाई स्मार्ट स्कूल पुतलीघर से पंजाबी अध्यापिका गुरजीत कौर शामिल हैं, जिन्हें सर्टिफिकेट, शाल और मेडल देकर सम्मानित किया गया। विजयइंद्र सिगला ने अध्यापकों को बधाई दी। उन्होंने दिवंगत राष्ट्रपति व भारत रत्न डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन भेंट किए। वहीं स्टेट अवार्डी अध्यापकों ने कहा कि अवार्ड मिलने से उनका हौसला बढ़ा है। अब उनकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। वह भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं और बेहतर करेंगे। ग्लोबल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटस

ग्लोबल ग्रुप आफ इंस्टीट्यूटस के प्रबंधन, शिक्षकों और कर्मचारियों ने प्रसिद्ध विद्वान, भारत रत्न, शिक्षाविद डा. एस राधाकृष्णन की जयंती व शिक्षक दिवस पर उन्हें याद किया। डा. आकाशदीप सिंह चंदी व डा. एमएस सैनी ने विद्यार्थियों को बेहतर करियर बनाने, उन्हें शिक्षित करने और उनके जीवन में ज्ञान की रोशनी फैलाने में शिक्षकों की भूमिका पर गौर करने के लिए प्रेरित किया। स्प्रिंग फील्ड्स पब्लिक स्कूल

सौ फुट्टी रोड स्थित स्प्रिंग फील्ड्स पब्लिक स्कूल में प्रिसिपल तेजिदर कौर मल्होत्रा की अध्यक्षता में अध्यापक दिवस मनाया गया। स्कूल के विद्यार्थी अपने अध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देने के लिए ग्रीटिग कार्ड व पेंटिग्स लेकर आए। प्रि. मल्होत्रा ने बताया कि अध्यापकों के लिए लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई, जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मोनिका, महकप्रीत कौर, सुभाष, महिमा, तनजीत कौर, नवदीप कौर व किरन आदि मौजूद थे। किड्स हैबिटेट स्कूल

ब्लिस एवेन्यू व अवतार एवेन्यू स्थित किड्स हैबिटेट स्कूल में राष्ट्रीय अध्यापक दिवस मनाया गया। स्कूल की प्रिसिपल अमनदीप कौर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह से भाग लिया। प्रि. अमनदीप कौर ने बच्चों को हमेशा सच बोलने के साथ-साथ अपने अध्यापकों का सम्मान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि एक अध्यापक ही विद्यार्थी को उसके जीवन में सफलता के गुर सिखाता है। प्रभाकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल

प्रभाकर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डा. सर्वपल्ली राधा कृष्णन के जन्मदिवस को समर्पित शिक्षक दिवस मनाया गया। प्रिसिपल राजेश प्रभाकर, रचना प्रभाकर व कर्नल शिव पटियाल विशेष रूप से उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि एक अच्छे शिक्षक में कल्पनाओं को साकार करने की क्षमता होती है। इस मौके पर इंदु कालिया, जसविदर कौर, नीलम, अमनदीप कौर, प्रीति, बिदु, पूनम, रुखसार, काजल, सरबजीत कौर, अमनदीप, रंजीत कौर, गुरदीप सिंह, मनविदर सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी