शिक्षा विभाग के दफ्तरी बाबू गए कलम छोड़ हड़ताल पर

पीएसएमएसयू की प्रदेश इकाई के आह्वान पर शिक्षा विभाग अमृतसर के दफ्तरी बाबू कलम छोड़ हड़ताल पर चले गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 15 Oct 2021 12:17 AM (IST)
शिक्षा विभाग के दफ्तरी बाबू गए कलम छोड़ हड़ताल पर
शिक्षा विभाग के दफ्तरी बाबू गए कलम छोड़ हड़ताल पर

संवाद सहयोगी, अमृतसर : पीएसएमएसयू की प्रदेश इकाई के आह्वान पर शिक्षा विभाग अमृतसर के दफ्तरी बाबू कलम छोड़ हड़ताल पर चले गए हैं। वीरवार को दफ्तरी बाबुओं ने जिला शिक्षा विभाग सेकेंडरी कार्यालय के बाहर गेट रैली की और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली।

पीएसएमएसयू के वरिष्ठ उप प्रधान अमन थरियेवाल व यूनियन सरपरस्त मलकीत सिंह ने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि सरकार दफ्तरी बाबुओं पर अनावश्यक बोझ डाल रहे हैं। सरकार जब तक दफ्तरी बाबुओं की मांगों को स्वीकार नहीं करती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। दफ्तरी बाबुओं ने कहा कि एक क्लर्क पर दो-दो स्कूलों का बोझ डाला गया है।

इस अवसर पर पूर्व सुपरिंटेंडेंट सतपाल, परमपाल सिंह, जिम्मी बधवार, बिक्रमजीत सिंह, शमिदर सिंह, राकेश सोनी, मुख्तार सिंह, बलविदर सिंह राजदीप सिंह, अमर इंद्र सिंह, परमजीत कौर, मंजीत, सपना, हरसिमरन कौर, निखिल मेहता, मंजीत कौर, साध्वी शर्मा, जोती महाजन, अमन, सुखविदर कौर, बलविदर, सोनी, पवन कुमार, रमन, मुख्तार सिंह, धनवंत सिंह, अरविदर सिंह, जगजीत सिंह परमिदर सिंह, नवदीप, गगनदीप, संदीप चोपड़ा, अरविदर कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी