सैनिक ने फोन पर एप्लीकेशन की डाउनलोड, खाते से निकले 2.14 लाख

अमृतसर के खासा में तैनात सैनिक रविदर सिंह के बैंक खाते से साइबर ठगों ने दो लाख 14 हजार रुपये उड़ा लिए।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 08:07 PM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 08:07 PM (IST)
सैनिक ने फोन पर एप्लीकेशन की डाउनलोड, खाते से निकले 2.14 लाख
सैनिक ने फोन पर एप्लीकेशन की डाउनलोड, खाते से निकले 2.14 लाख

जागरण संवाददाता अमृतसर : कैंटोनमेंट थाने की पुलिस ने खासा में तैनात सैनिक रविदर सिंह के बैंक खाते से 2.14 लाख रुपये ट्रांसफर होने पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सैनिक ने अंजान फोन नंबर से आई काल के बाद एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर ली थी।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला स्थित खुखर गांव निवासी रविदर सिंह ने बताया कि वह खासा कैंट में तैनात है। 16 अगस्त को उसके मोबाइल पर अंजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह एक एप्लीकेशन डाउनलोड करें तो उन्हें इनाम मिलेगा। इसके बाद उन्होंने आरोपित के बताए मुताबिक उक्त एप्लीकेशन डाउनलोड कर ली। इसके बाद उनके खाते से दो लाख 14 हजार रुपये निकल गए। घटना के तुरंत बाद उन्होंने बैंक और पुलिस को जानकारी दी। इंस्पेक्टर जसपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच करवाई जा रही है। बैंक का रिकार्ड भी मंगवाया जा रहा है।

कार दिलाने के नाम पर 1.25 लाख ठगे

थाना डी डिवीजन की पुलिस ने कार दिलाने के नाम पर 1.25 लाख रुपये ठगने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। सब इंस्पेक्टर मोहिदर सिंह ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

हुसैनपुरा निवासी मानव कुमार ने पुलिस को शिकायत दी कि उसका पुरानी कारों का सेल-परचेज का कारोबार है। कुछ समय पहले उसकी मुलाकात लुधियाना स्थित डुगरी निवासी इकबाल सिंह और उसके साथी बलविदर सिंह के साथ हुई थी। आरोपितों ने उन्हें बताया कि वह उसे 1.25 लाख रुपये में एक अच्छी हालत में कार दिला सकते हैं। उसने दोनों आरोपितों को पैसे दे दिए, लेकिन आरोपितों ने न तो उसे कार दी और न ही पैसे लौटाए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी