एसमएओ सर! एनेस्थीसिया डाक्टर बेवजह हमारे कमरे में बैठी रहती है

सिविल अस्पताल में कार्यरत एनेस्थीसिया डा. ईरा के खिलाफ इमरजेंसी मेडिकल आफिसरों ने शिकायत दी है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 06:32 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 06:32 PM (IST)
एसमएओ सर! एनेस्थीसिया डाक्टर बेवजह हमारे कमरे में बैठी रहती है
एसमएओ सर! एनेस्थीसिया डाक्टर बेवजह हमारे कमरे में बैठी रहती है

जासं, अमृतसर : सिविल अस्पताल में कार्यरत एनेस्थीसिया डा. ईरा के खिलाफ इमरजेंसी मेडिकल आफिसरों ने शिकायत दी है। यह शिकायत सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. चंद्रमोहन को भेजी गई है। इसमें कहा है कि डा. ईरा बेवजह उनके कमरे में आकर बैठी रहती है। यदि हम उन्हें उठने को कहते हैं तो वह उनसे दु‌र्व्यवहार करती है। ईएमओ डा. हरप्रीत, डा. जसविदर, डा. मनिदर, डा. सपना, डा. निशा, डा. मनप्रीत ने लिखित रूप से एसएमओ को भेजा है। साथ ही डा. ईरा को अपने काम से काम रखने की नसीहत देने को कहा है। डाक्टरों के अनुसार ईएमओ रूम में सिर्फ ईएमओ ही बैठ सकता है। डा. ईरा यहां बैठती हैं। इससे हमें लोगों की मेडिको लीगल जांच करने में मुश्किल आती है। हमने कई बार उन्हें यहां से उठने को कहा, पर वह उठने को तैयार नहीं होती।

इधर, सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. चंद्रमोहन के अनुसार उन्हें शिकायत है। डा. ईरा एनेस्थीसिया डाक्टर हैं और ईएमओ रूम के साथ ही आर्थो आपरेशन थिएटर हैं। डा. ईरा आपरेशन थिएटर में केस करने के बाद ईएमओ रूम में आकर बैठती हैं, क्योंकि उनके पास बैठने की जगह नहीं है। डाक्टरों की शिकायत के बाद अस्पताल प्रबंधन डा. ईरा को एक कमरा अलाट कर रहा है, ताकि इस तरह का विवाद उत्पन्न न हो।

chat bot
आपका साथी