कैबिनेट मंत्री सोनी ने स्मार्ट स्कूल का किया उद्घाटन
पंजाब सरकार सेहत व शिक्षा के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही हैं। सरकार का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बढि़या शिक्षा प्रदान करना और सेहत सुविधाएं मुहैया करवाना हैं।
संवाद सहयोगी, अमृतसर : पंजाब सरकार सेहत व शिक्षा के प्रति गंभीरता से कार्य कर रही हैं। सरकार का मुख्य उद्देश्य बच्चों को बढि़या शिक्षा प्रदान करना और सेहत सुविधाएं मुहैया करवाना हैं। उक्त शब्दों का प्रगटावा कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने सरकारी सीसे स्मार्ट स्कूल नौशहरा का उदघाटन करते हुए किया।
मंत्री सोनी ने कहा कि 9.5 लाख रुपये की लागत से इस स्कूल को स्मार्ट स्कूल के रुप में विकसित किया गया हैं व स्कूल में एक एजुकेशनल पार्क भी स्थापित किया गया हैं। सोनी ने अध्यापकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अध्यापक बहुत ही मेहनत कर रहे हैं व इस महामारी दौरान अध्यापक ऑनलाइन क्लासें लगाकर बच्चों को शिक्षा मुहैया करवा रहे हैं। इस दौरान मंत्री सोनी ने स्कूल में एक पौधा भी लगाया। इस मौके पर मंत्री सोनी द्वारा स्कूल की बारहवीं कक्षा की टापर छात्रा हरमनदीप शर्मा व रमनदीप कौर व 10वीं में ए ग्रेड लेने वाले सत्यम कुमार को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर डीसी गुरप्रीत सिंह खैहरा, एडीसी हिमांशु अग्रवाल, एसडीएम शिवराज सिंह बल, डीईओ सतिदरबीर सिंह, राजेश शर्मा, प्रिसिपल कुलजीत कौर, हरिदेव शर्मा, दीपक शर्मा, सौरभदीप आदि मौजूद थे।