स्थायी करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

सर्व शिक्षा अभियान मिड डे मील दफ्तरी मुलाजिमों ने पक्का करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 04:23 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 04:23 PM (IST)
स्थायी करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी
स्थायी करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

संवाद सहयोगी, अमृतसर : सर्व शिक्षा अभियान मिड डे मील दफ्तरी मुलाजिमों ने पक्का करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपनी भड़ास निकाली। इस दौरान कर्मियों ने कैबिनेट मंत्री डा. राज कुमार वेरका को ज्ञापन सौंपा।

यूनियन के प्रधान विकास कुमार ने कहा कि 2019 में वित्तमंत्री की लिखित मंजूरी के बावजूद रेगुलर नहीं किया जा रहा है। इससे मुलाजिम सरकार से खफा है। रेगुलर तो क्या करना मुलाजिमों की चार हजार रुपये प्रति माह तनख्वाह कटौती कर दी और बदलियां दूरदराज एरिया में कर दी गईं।

उन्होंने कहा कि मंत्री रहते हुए चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा कई बार अस्थायी मुलाजिमों को पक्का करने की बात कही व अब तो उनके पास सत्ता है और प्रदेश के मुख्यमंत्री है। यदि चन्नी पंजाब के युवाओं व अस्थायी मुलाजिमों के लिए फिक्रमंद हैं तो उनको तुरंत मसले हल करने चाहिए। पर चन्नी भी कैप्टन अमरिदर सिंह की तरह बयान जारी करने के बाद चुप हो गए हैं। जिस तरह कैप्टन अमरिदर सिंह ने विधानसभा की स्पीच में एलान करने के बाद भी अस्थायी मुलाजिमों को पक्का करने के लिए ठोस प्रयास नहीं किया। यदि सरकार ने उन्हें पक्का न किया तो सरकार के खिलाफ पक्का मोर्चा खोला जाएगा। इस अवसर पर गौरव शर्मा, तनवीर सिंह, अनिल शर्मा, करण पठानिया आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी