सिख संगठनों ने निकाला सरकार के खिलाफ रोष मार्च

कसानों के पक्ष व केंद्र सरकार के खिलाफ मेहता रोड स्थित जवाहर नगर से सिख सगंठनों हिम्मत-ए-खालसा दशमेश तरना दल रंगरेटा युवा एकता पंजाब संत सिपाही सेवा सोसायटी के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए रोष मार्च निकाला।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 11:33 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 11:33 PM (IST)
सिख संगठनों ने निकाला सरकार के खिलाफ रोष मार्च
सिख संगठनों ने निकाला सरकार के खिलाफ रोष मार्च

संवाद सूत्र, अमृतसर : किसानों के पक्ष व केंद्र सरकार के खिलाफ मेहता रोड स्थित जवाहर नगर से सिख सगंठनों हिम्मत-ए-खालसा, दशमेश तरना दल, रंगरेटा युवा एकता पंजाब, संत सिपाही सेवा सोसायटी के सदस्यों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए रोष मार्च निकाला। यह मार्च जवाहर नगर से शुरू हो कर गोल्डन गेट से होते हुए हाल गेट में समाप्त हुआ। इस अवसर पर हिम्मत-ए-खालसा के प्रमुख भाई पंजाब सिंह सुल्तानविड ने कहा कि सरकार द्वारा जारी अध्यादेश को रद्द किया जाए तथा गिरफ्तार किसानों को शीघ्र रिहा नहीं किया गया तो संघर्ष तेज किया जाएगा।

इस अवसर पर बाबा मेजर सिंह, भाई हरपाल सिंह, सुरिदर सिंह, बलबीर सिंह कथियाली, भाई दिलबाग सिंह, भाई निर्मल सिंह, दविदर सिंह, गुरिदर पाल सिंह, बलविदर सिंह गोल्डी, प्रभदीप सिंह भीम मौजूद थे।

उधर, 21 मार्च को आम आदमी पार्टी की ओर से कस्बा बागा पुराना में किसान महासम्मेलन करवाया जा रहा है। इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शिरकत करेंगे। इस महासम्मेलन के लिए पंजाब के लोगों में भरपूर उत्साह पाया जा रहा है। इसे आम आदमी पार्टी मजबूत होगी। यह कहना है आम आदमी पार्टी के नेता मनजिंदर सिंह सिद्धू का। गांव जीओबाला में बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि अकाली दल ने कृषि कानूनों के मामले पर केंद्र सरकार की वकालत में कसर नहीं छोड़ी। परंतु लोगों के विरोध के चलते यूटर्न ले लिया। सिद्धू ने कहा कि चार साल के दौरान प्रदेश का विकास कार्य ठप्प है। मुलाजिमों को वेतन नहीं मिल रहा। इस मौके अमरिदर सिंह, पलविंदर सिंह खालसा, हरप्रीत सिंह धुन्ना ने कहा कि पूरे जिले के प्रत्येक गांव में आप को समर्थन मिल रहा है।

इस मौके पर दविंदर सिंह गोरखा, शमशेर सिंह कंग, सेवकपाल सिंह झंडेर, सविंदर सिंह चंबा, गुरसंगत सिंह, कश्मीर सिंह, कुलदीप सिंह, गुरदयाल सिंह, भगवान सिंह, चरनकमलदीप सिंह, गुरमेज सिंह, दिलबाग सिंह, देसराज डालेके, सुरजीत सिंह, अवतार सिंह मठाड़ू, भूपिंदर सिंह कंग, सुखबीर सिंह डालेके, तरसेम सिंह ब्रह्मपुर, गुरसंगत सिंह ग्रेवाल मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी