प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब व सिखों के सच्चे हितैषी : मलिक

राज्यसभा सदस्य व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिखों व प्रदेश का सच्चा हमदर्द बताया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:20 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:20 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब व सिखों के सच्चे हितैषी : मलिक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पंजाब व सिखों के सच्चे हितैषी : मलिक

जागरण संवाददाता, अमृतसर :

राज्यसभा सदस्य व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्वेत मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सिखों व प्रदेश का सच्चा हमदर्द बताया। उन्होंने कि प्रधानमंत्री द्वारा सिखों के हित में ऐतिहासिक फैसले लिए गए हैं। चाहे वह 1984 के दंगों के गुनाहगारों को सजा दिलाना हो, लंगर से जीएसटी हटाना हो, श्री करतारपुर साहिब के दर्शन के लिए रास्ता खुलवाना हो, श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व हो, श्री दरबार साहिब अमृतसर के लिए एफसीआरए रजिस्ट्रेशन हो या अन्य कोई कदम हो। उन्होंने कहा कि कहा कि केंद्र सरकार ने पंजाब के गुरुदासपुर में डेरा बाबा नानक से करतारपुर गलियारे के विकास पर काम किया और श्री करतारपुर साहिब जाने के लिए रास्ता खुलवाया जो कांग्रेस की लापरवाही के कारण आजादी के समय पाकिस्तान में चला गया और भारत के श्रद्धालु दर्शन से 70 साल तक वंचित रहे। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 120 करोड़ रुपये की धनराशि भी आवंटित की और अब पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार करतारपुर साहिब की यात्रा के लिए यह भारतीय क्षेत्र से पाकिस्तान में जाने में तीर्थ यात्रियों की सहायता करता है। उन्होंने कहा कि यह करतारपुर साहिब कोरिडोर श्री गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व पर खोला गया था, जोकि इतिहास में लिखा जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाब के लिए कई अहम फैसले लिए है, जोकि प्रशंसनीय हैं।

chat bot
आपका साथी